New Delhi: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रधानमंत्री के ‘आयुष्मान भारत योजना’ पर आम आदमी पार्टी के लगाए आरोप की आलोचना की है। भाजपा नेताओं ने आज प्रेस वार्ता कर दिल्ली के स्वास्थ मॉडल को झूठ की राजनीति बताया । उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार सिर्फ अपने लिए काम करती है । वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हम सभी ने कल प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन सुना । बुजुर्ग किसी भी परिवार की ताकत होते हैं। जब प्रधानमंत्री मोदी ने 70 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना (आयुष्मान भारत) लॉन्च की, तो उन्होंने कहा कि पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने सत्ता में आआपा सरकार के कारण दिल्ली के लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलने पर भी निराशा व्यक्त की ।
उन्होंने कहा कि यह हम सबके बुजुर्ग परिजनों को लाभ देगी चाहें वो मेरे माता पिता हों या दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता पिता हों। दुख की बात यह है कि केजरीवाल ऐसी सर्व हितकारी योजना की निंदा कर रहे हैं । अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ मॉडल वर्ल्ड क्लास फ्रॉड मॉडल है, जिसमें हर काम में केवल हेराफेरी है।
New Delhi:
वीरेंद्र सचदेवा ने बिजली बिलों पर सवाल कहा कि भाजपा फिर से मांग करती है कि दिल्ली सरकार और डीईआरसी दोनों बिजली बिलों और अन्य अधिभारों की समीक्षा करें, क्योंकि इन सरचार्जों के चलते उपभोक्ता अपने बिलों में बिल से अधिक सरचार्ज दे रहा है । दिल्ली भाजपा फरवरी 2025 में सत्ता में आएगी और तुरंत बिजली बिलों में लगने वाले सरचार्ज और अधिभारों की समीक्षा कर वापसी के आदेश देगी । उन्होंने कहा कि पूरे देश में केवल दो प्रदेश — बंगाल और दिल्ली — की सरकारें ही अपनी स्वार्थ की राजनीति के कारण जनहित का गला घोंट रही हैं, क्योंकि इनकी प्राथमिकता जनहित नहीं, केवल स्वार्थसिद्धि है। हमारे सभी सातों सांसदों ने यह निर्णय लिया है कि जनहित को प्राथमिकता देते हुए वृद्ध जनों के हक की लड़ाई हाई कोर्ट तक लड़ेंगे। केजरीवाल की साजिश के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी, ताकि वृद्ध जनों को उनका हक दिलाने का प्रयत्न किया जा सके। सांसद बांसुरी वराज ने कहा कि कल ‘धन त्रयोदशी’ के अवसर पर, प्रधानमंत्री मोदी ने 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत का विस्तार किया। उन्होंने अपना दुख भी व्यक्त किया और कहा कि वह दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों की सेवा नहीं कर पाएंगे क्योंकि वहां की राज्य सरकारें नफरत की राजनीति करती हैं ।”
सांसद रामवीर सिंह बिधुड़ी ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह सिर्फ झूठ की राजनीति करते है । उन्होंने कहा कि दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में हर इंसान जानता है कि वह झूठे प्रचार के अलावा कुछ नहीं है । मोहल्ला क्लीनिकों के नाम पर करोड़ों रुपए बर्बाद किए जा रहे हैं जहां न इलाज की सुविधा है और न ही टेस्ट की । सुप्रीम कोर्ट भी दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को बूचड़खाना कह चुका है जहां न डॉक्टर हैं, न दवाइयां, न मशीनें और न ही अन्य सुविधाएं। 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के मुफ्त इलाज की घोषणा से 4.5 करोड़ और लोग लाभान्वित होंगे। दिल्ली में राजनीति के कारण आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं की गई जिससे दिल्ली के बुजुर्गों में बहुत गुस्सा है ।