Nepal created history by defeating West Indies by 90 runs: हिमालय की गोद से निकले नेपाल क्रिकेट ने रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में एक ऐतिहासिक पल रचा। वेस्टइंडीज को दूसरे T20 मैच में 90 रनों से करारी शिकस्त देकर नेपाल ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया। यह नेपाल का ICC फुल मेंबर देश के खिलाफ पहला T20 द्विपक्षीय सीरीज जीत है, जो 2026 T20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर से पहले टीम के लिए बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला साबित हुआ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 173 रन बनाए। नेपाल के विकेटकीपर-बल्लेबाज आसिफ शेख ने शानदार 70 रनों की पारी खेली, जबकि सुंदीप जोरा ने नाबाद 55 रनों का योगदान दिया। इन दोनों की साझेदारी ने नेपाल को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। शुरुआती झटकों के बावजूद (कुशल भुर्तेल और रोहित पौडेल जल्दी आउट हो गए), मध्यक्रम ने स्थिरता प्रदान की। वेस्टइंडीज के कप्तान अकील होसैन ने 21 रन देकर 2 विकेट लिए, लेकिन उनकी कोशिशें नाकाफी रहीं।
174 रनों का लक्ष्य के आगे अपनी पारी की शुरुआत करते हुए वेस्टइंडीज 17.1 ओवरों में महज 83 रनों पर ढेर हो गई। नेपाल के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया—मोहम्मद आदिल आलम ने 4 विकेट झटके, जबकि कुशल भुर्तेल ने 3 शिकार किए। करण केसी ने भी अहम भूमिका निभाई, अंतिम विकेट लेते हुए जिशान मोतारा को आउट किया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने पिच पर सहजता नहीं दिखाई; जेसन होल्डर के 21 रनों को छोड़कर कोई बड़ा स्कोर न खड़ा कर सका। यह वेस्टइंडीज का T20I में छठा सबसे कम स्कोर है और एसोसिएट टीम के खिलाफ फुल मेंबर का सबसे निचला टोटल।
यह जीत नेपाल के लिए कई रिकॉर्ड बनाने वाली साबित हुई। पहली बार किसी एसोसिएट टीम ने फुल मेंबर को इतने बड़े अंतर (90 रन) से हराया। तीन दिन पहले पहले मैच में 19 रनों से जीतने के बाद यह दूसरी लगातार सफलता थी। नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने मैच के बाद कहा, “यह हमारी पूरी टीम का प्रयास है। संदीप लामिछाने की अनुपस्थिति में भी हमने साबित किया कि हम तैयार हैं।” कोच स्टुअर्ट लॉ ने इसे “नेपाल क्रिकेट का सुनहरा अध्याय” बताया।
वेस्टइंडीज के लिए यह निराशाजनक सीरीज रही। दो बार के T20 वर्ल्ड चैंपियन टीम में कई डेब्यूटेंट्स थे और प्रमुख खिलाड़ी जैसे रॉवमैन पॉवेल, शर्फेन रदरफोर्ड अनुपस्थित रहे। कप्तान होसैन ने स्वीकार किया, “हमें अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है। नेपाल ने हमें हर विभाग में मात दी।”
X (पूर्व ट्विटर) पर फैंस उत्साहित नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “नेपाल ने हिमालय से दुनिया को हिलाकर रख दिया! जय नेपाल!” जबकि दूसरे ने वेस्टइंडीज की विरासत पर सवाल उठाए। तीसरे T20I मंगलवार को खेला जाएगा, जहां नेपाल 3-0 से क्लीन स्वीप की कोशिश करेगा।
यह जीत न केवल नेपाल के लिए मील का पत्थर है, बल्कि एसोसिएट क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली। क्रिकेट जगत अब नेपाल की ओर टकटकी लगाए देख रहा है।

