ग्रेटर नोएडा में पिता-पुत्र पर पड़ोसियों ने किया हमला, लाठी-डंडों से पीटा, दोनों घायल, पुरानी रंजिश में हुई लड़ाई

Greater Noida News: दनकौर कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में गुरुवार को पिता-पुत्र पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। रंजिश के चलते लाठी-डंडों से किए गए इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
पीड़ित मोहल्ला निवासी सुभाष ने बताया कि पड़ोसी उनसे रंजिश रखते हैं। गुरुवार को जब वह किसी काम से बाजार गए थे, तब आरोपियों ने उन्हें गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।

विरोध करने पर आरोपियों ने सुभाष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उन्हें बचाने आए उनके बुजुर्ग पिता पर भी हमलावरों ने वार किया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: करंट से युवक की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप, अस्पताल में धरना प्रदर्शन

यहां से शेयर करें