नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद ने मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती

ghaziabad news  नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद तथा माई भारत गाजियाबाद ने वीरवार को शंभू दयाल डिग्री कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती धूमधाम से मनाई।
कालेज के डीन अनिल लाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रीना शर्मा, प्रियंका गंगवार तथा नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक देवेंद्र कुमार ने भी श्रद्धासुमन अर्पित कर सुभाष चंद्र बोस को याद किया।
ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी थे। उनके पिता जानकीनाथ बोस तत्कालीन उड़ीसा के कटक शहर में एक वकील थे, नेताजी बचपन से ही बहुत मेधावी छात्र रहे तथा अपने पिताजी के कहने पर इन्होंने इंडियन सिविल सर्विस की परीक्षा लंदन में पास की, लेकिन देश को आजाद कराने की इच्छा की वजह से उसे छोड़ दिया तथा पूर्ण रूप से स्वतंत्रता के आंदोलन में कूद पड़े।
1938 में वह राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने तथा 1939 में दोबारा अध्यक्ष बनने के लिए चुनाव लड़ा और जीते, लेकिन गांधी जी से मतभेद होने के कारण इन्होंने त्यागपत्र दे दिया।
इस अवसर पर ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर शिवेंद्र सिंह ने नेहरू युवा केंद्र के युवाओं को यातायात को नियंत्रित तथा व्यवस्थित करने में सहयोग करने पर प्रमाण पत्र वितरित किए।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें