प्राधिकरण की लापरवाहीः आंधी तो दूर हल्की हवा में ही धराशायी हो गई हाई मास्क लाइट, बड़ा हादसा टला
1 min read

प्राधिकरण की लापरवाहीः आंधी तो दूर हल्की हवा में ही धराशायी हो गई हाई मास्क लाइट, बड़ा हादसा टला

नोएडा प्राधिकरण की ओर से जी-20 बैठक की तैयारी की जा रही है। शहर को चकाचक चमकाया जा रहा है। अलग-अलग जगह पर हाई मास्क लाइट लगाई गई है, लेकिन हाई मास्क लाइट से लोग कितने सुरक्षित हैं? इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को आंधी तो दूर हल्की तेज हवा में ही Sector 88 Block C में हाई मास्क लाइट को धराशायी कर दिया। इसका मतलब यह हुआ कि हाई मास्क लाइट फाउंडेशन समेत उखाड़कर सड़क पर गिर गई। इस दौरान बाल बाल बड़ा हादसा होते हुए रह गया।

यह भी पढ़े : No Power Cut Zone में बिजली गुल होने पर सेक्टर 99 और 100 वासी पार्क में बैठकर बीता रहे रात

ऐसे में सवाल उठता है कि हाई मास्क लगाने वाली ठेकेदार कंपनी ने आखिर कितनी मजबूती से इसको लगाया था और इसके फाउंडेशन पर कितना काम किया था। यहां बता दें की हाई मास्क लगाने का जिम्मा प्राधिकरण के विद्युत यांत्रिकी की विभाग के अंतर्गत आता है, लेकिन अधिकारी और कर्मचारी केवल लगवा कर ही इतीश्री भी कर लेते हैं। जबकि उन्हें मजबूती की भी जांच करनी चाहिए ऐसे में प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी विभाग पर कार्रवाई कर सकती हैं। इससे पहले सेक्टर 18 माॅल आफ इंडिया के पास होर्डिग गिरा था। इसमें दबकर दो लोगों की मौत हुई थी। प्राधिकरण जांच करता रहा लेकिन कार्रवाई कुछ नही हुई।

यहां से शेयर करें