विकास योजनाओं में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: सेल्वा कुमारी

meerut news  मेरठ मंडल की आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि विकास योजनाओं को समय पर पूरा किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री की घोषणाओं के कार्यों को गंभीरता से गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराया जाए।
आयुक्त सभागार में मंगलवार को मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जारी शासनादेश व उनकी प्रगति, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न विभागों की योजना-परियोजनाओं की मंडलीय समीक्षा, 50 लाख रुपए से अधिक लागत की परियोजना, मुख्यमंत्री की घोषणाओं की मंडलीय समीक्षा की गई। आयुक्त ने कहा कि सभी मंडलीय व जिला स्तरीय अधिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं में प्रगति लाए। किसी भी योजना में आ रही समस्याओं का जनपद स्तर पर अंतरविभागीय बैठक करके उसका निस्तारण किया जाए।

meerut news

उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, बीसी सखी, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा, भवन निर्माण, सडक निर्माण, दुग्ध विकास, दिव्यांग पेंशन, जल जीवन मिशन, कृत्रिम गभार्धान, टीकाकरण, परिवार नियोजन, शादी अनुदान, मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सेतु निर्माण, प्रोजेक्ट अलंकार, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना एवं 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत मॉडल गांव, पर्यटन, आॅपरेशन कायाकल्प, मिड डे मील आदि की समीक्षा करते हुए कार्याे में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा के अंतर्गत ओपीडी प्रगति, आशा के चयन, प्रशिक्षण व भुगतान, रोगी कल्याण समिति बैठक की स्थिति एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर में विभिन्न सुविधाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर आयुक्त जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग राजेश कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया आदि उपस्थित रहे।

meerut news

यहां से शेयर करें