modinagar news नींव द स्कूल में स्वच्छ भारत अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली। रैली मोदीनगर स्थित सूरत सिटी, ब्रह्मपुरी ,फफराना रोड और मोदी मंदिर से होते हुए विद्यालय में संपन्न हुई। रैली में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने आमजन को अपने आस पास सफाई रखने के लिए प्रेरित किया व गंदगी रखने की वजह से होने वाली बीमारियों से अवगत कराया। प्रबंधक अमित अग्रवाल ने बच्चों के प्रयास की सराहना की, जबकि डॉ राम मनोहर लोहिया ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस की डायरेक्टर जनरल डॉ अपर्णा शर्मा व उप प्रधानाचार्या रोमी शर्मा ने बच्चों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद रहे।