NEET Exam 2024: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने आज बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने पटना एम्स के तीन डॉक्टर हिरासत में ले लिया है। ये तीनों 2021 बैच के मेडिकल छात्र हैं। नीट पेपर लीक मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। इससे पहले ही सीबीआई को सफलता हाथ लगी है। सीबीआई धीरे-धीरे पेपर लीक गिरोह के सॉल्वर्स तक पहुंच गई है। जिसके बाद सीबीआई की टीम ने पटना एम्स में पढ़ाई करने वाले 3 मेडिकल छात्र को हिरासत में लिया है। बता दें कि सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में फर्जीवाड़ा करने वाले तीनों छात्रो का कमरा सील कर दिया गया है। इसके साथ ही उन छात्रों का लैपटॉप और मोबाइल को पुलिस ने जब्त किया है।
यह भी पढ़ें: यूपी रेरा को भाव नही दे रहे नोएडा-गेनो के बिल्डर, जानिए किन किन को मिली चेतावनी
अब सीबीआई इन तीनों से कई और तार खोजने की कोशिश कर रही है। इनका पूरा नेटवर्क पेपर ले जाने वाले ट्रक से पर्चा उड़ाने वाले पंकज को सीबीआई पकड़ चुकी है। उधर, झारखंड के बोकारो का रहने वाला पंकज सिविल इंजीनियर है। इस पर आरोप है कि इसी ने हजारीबाग से ट्रक से पेपर चोरी करके उसे आगे पहुंचाया था। पंकज को पेपर चोरी का मास्टरमाइंड माना जाता है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार पंकज ने सॉल्वर गैंग तक अपने लूटे पेपर को ही पहुंचाया था। वह जिस ट्रक से पेपर लूटता था उसी ट्रक से एनटीए अलग-अलग सेंटर्स पर पेपर पहुंचता था।