NEET EXAM: एमबीबीएस में दाखिला के नाम लेते थे 20 से 35 लाख
NEET EXAM: नीट की परीक्षा में फेल छात्रों को एमबीबीएस में दाखिल दिलाने के नाम ठगी का मामला सामने आया है। शुक्रवार को पुलिस ने करोड़ों की ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त होने वाले मोबाइल फोन के सिम कार्ड, डेबिट कार्ड, फर्जी आधार कार्ड, मोबाइल फोन, अर्टिगा कार आदि बरामद की है।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि लखनऊ की रहने वाली एक युवती दर्शिका ने कुछ दिन पहले थाना सेक्टर 126 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कुछ लोगों ने उससे एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर 13 लाख की ठगी की है। डीसीपी ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा के नेतृत्व में घटना की जांच शुरू की गई। तब शातिर ठगों का पता चला। उन्होंने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने इस घटना में शामिल दीपक निवासी बिहार तथा राजेश निवासी जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनका एक साथी यश चतुवेर्दी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इनके 13 बैंक खातों का पता चला है जिसमें ये लोग ठगी का पैसा जमा करवाते थे।
यह भी पढ़े: Noida news: न्यूड वीडियों दिखाकर रि. अफसर से लाखों ठगे
सिम कार्ड, डेबिट कार्ड, फर्जी आधार कार्ड, मोबाइल फोन, अर्टिगा कार
डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन बदमाशों ने नोएडा के अलावा दिल्ली के मालवीय नगर, लखनऊ, कानपुर में भी आॅफिस खोलकर लोगों से ठगी की है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन आरोपियों ने गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, यूपी, बिहार सहित विभिन्न प्रांत में रहने वाले दर्जनों छात्र- छात्राओं से करोड़ों की ठगी की है। इस गैंग ने बैंकों में 13 खाते अपने व अपने सहयोगियों के नाम से खोले थे। इन खातों में जालसजी का पैसा ट्रांसफर करवाते थे। पुलिस ने इन खातों में जमा 2 लाख 80 हजार रुपए सीज किए।
यह भी पढ़े: Noida Traffic Police ने यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
दाखिला के नाम पर लेते थे 20 से 35 लाख
NEET EXAM: नोएडा के इको टावर में इन लोगों ने ट्रू एडवाइजर्स कैरियर कंसलेंटस के नाम से आॅफिस खोला था। जिसमें पीड़िता से बीजीएस ग्लोबल इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल सांइंस बेंगलुरु में एमबीबीएस के कोर्स में दाखिला दिलाने के नाम पर कुल 13,98,000 रुपए लेकर फोन स्विच आॅफ कर अपना कार्यालय बंद कर फरार हो गए थे। ये लोग पहले छात्रों से संपर्क करते फिर जिस कॉलेज में दाखिला दिलाना होता उसके नजदीक के होटल में गैंग के अन्य लोगों से ये कहकर मिलवाते थे कि ये सभी कॉलेज के एडमिन में है। यही पर पैसों का लेनदेन होता था। यह गैंग अपने राज्य के कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 30-35 लाख रुपए व अन्य राज्य में एडमिशन के नाम पर 20-25 लाख रुपए वसूलते थे।
चार साल से कर रहे थे ठगी
यह गैंग 3-4 सालों से इस तरह की घटनाएं कर रहा है। जो एक स्थान पर लगभग 1-2 माह संचालित होकर अपना आॅफिस खाली कर गायब हो जाते थे। अभी तक मालवीय नगर ,कानपुर, लखनऊ, नोएडा आदि शहरों में इनके आॅफिस रहने का पता चला है। यह गैंग अपने आॅफिस में रीसैप्शन पर 15 दिन या 1 माह से ज्यादा किसी कर्मचारी को नहीं रखते थे। कुछ की सैलरी दिये बिना ही आॅफिस खाली कर गायब हो गए।