नीरज फरीदपुरिया गैंग के शूटर और साथी के पैर में लगी गोली, घायल

New Delhi news दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आया नगर हत्याकांड में फरार चल रहे दो कुख्यात अपराधियों को सोमवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नीरज फरीदपुरिया गैंग का शूटर नरेंद्र उर्फ निट्टू (39) निवासी बहादुरपुर, फरीदाबाद और उसका सहयोगी कमल अधाना (41) निवासी तिगांव, फरीदाबाद हरियाणा के रूप में हुई है। दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डीसीपी हर्ष इंदौरा ने मंगलवार को बताया कि 30 नवंबर 2025 को दक्षिण दिल्ली के आया नगर में डेयरी मालिक रतन लाल लोहिया की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फोरेंसिक जांच में खुलासा हुआ था कि मृतक को 69 गोलियां लगी थीं, जो एक सुनियोजित बदले की वारदात थी। यह हत्या कथित रूप से लोहिया परिवार के बीच संपत्ति विवाद से जुड़ी मानी जा रही है।

New Delhi news

पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि आया नगर वारदात के आरोपी द्वारका क्षेत्र में छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने इलाके में घेराबंदी की। खुद को फंसा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हो गए जबकि एक पुलिसकर्मी की बुलेटप्रूफ जैकेट ने जान बचाई।

New Delhi news

डीसीपी के अनुसार, पुलिस ने मौके से एक .30 बोर पिस्टल, एक 7.65 एमएम पिस्टल, 26 जिंदा और 5 खाली कारतूस के अलावा एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। कमल अधाना के खिलाफ सात और नरेंद्र निट्टू के खिलाफ 21 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

यहां से शेयर करें