Noida NEA Election News: आज यानी शुक्रवार को नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) के होने वाले चुनाव प्रक्रिया के तहत विपिन कुमार मल्हन एंव वीके सेठ पैनल के चुनाव में ताल ठोंक दी है। आज चुनावी कार्यालय का उद्घाटन विपिन कुमार मल्हन एंव वीके सेठ ने किया। इस दौरान पूरा पैनल मौजूद रहा।
चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि हमारा संगठन हमेशा से उद्योगों के हित में कार्य करता है। कोई भी संगठन जब मजबूत होता है. तो उसकी बात को सरकार भी गंभीरता से लेती है। ये सगतन नोएडा की स्थापना 1976 के बाद 1978 में ही स्थापित हो गया था और तब से लगातार उद्यमियों के विश्वास पर खरा उतर रहा है। इस बार अपने पैनल में युवा उद्यमियों को भी स्थान दिया है जिससे स्टार्टअप, एमएसएमई से जुड़े युवा भी आगे आयेगे और वर्तमान में बढ़ रहे औद्योगिकीकरण में अपनी भूमिका निभाएगें। इस बार पदाधिकारी के रूप में दो महिला उद्यमी भी शामित की गयी है और ये महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की ओर एक प्रयारा है।
श्री मल्हन ने बताया कि चुनी हुई टीम का काल दो वर्ष का होता है। हम पुनः अपनी टीम के साथ चुनावी मैदान में उतर रहे है और आशा करते है कि इस बार कोई और टीम चुनाव में विजय रहेगी। बताया जा रहा है कि कोई दूसरा पैनल फिलहाल मैदान में नही है। जिसकों देखते हुए कहा जा सकता है कि मल्हन पैनल निर्विरोध ही जीत दर्ज करने वाला है।
मुख्य रूप से ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर राकेश कोहली, हरीश जोनेजा, धर्मवीर शर्मा, मुकेश ककड़, मोहन सिंह, मोहम्मद इरशाद, सुधीर श्रीवास्तव, मंयक गुप्ता, झुमा विश्वास नाग, छाया सिन्हा, राहुल नैय्यर, राजन खुराना, एमपी सिंह राजकुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार अग्रवाल, प्रभात महेता आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: यूपी में आईएएस अफसरों के ट्रांसफर,जानिए किसको कहाँ की मिली नई जिम्मेदारी

