NEA Elections: चुनाव की घोषणा मगर दूसरा पैनल अधूरा, राजकुमार पैनल को मिल सकता है फायदा

NEA Elections: नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन (NEA) का वर्ष 2023-25 का द्विवार्षिक चुनाव 2 नवंबर को होगा। इस बारे में प्राधिकरण के कार्मिक विभाग के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी ने आदेश जारी किया है। फिलहाल राजकुमार पैनल सक्रिय हो चुका है। लेकिन दूसरा पैनल में कौन कोैन होगा इसको सार्वजनिक नही किया गया है। इसका सीधा फायदा राजकुमार पैनल को मिल सकता है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन की तिथि 27 अक्तूबर रखी गई है। 28 अक्तूबर तक नाम वापस लिया जा सकेगा। मतों की गिनती के बाद 2 नवंबर की शाम विजयी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी। सेक्टर-6 के इंदिरा गांधी कला केंद्र में प्राधिकरण के अधिकारी-कर्मचारी पैनल के उम्मीदवारों को वोट डालेंगे। चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लग गई है।

यह भी पढ़े : Political News: लोकसभा चुनाव से पहले आधी आबादी को भाजपा ऐसे करेगी खुश, जानें पूरा प्लान

 

टीम में इन पदों के लिए होगा चुनाव

एनईए चुनाव में अध्यक्ष के एक पद, उपाध्यक्ष के दो, महासचिव के एक, सचिव के दो और कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए मतदान होगा। चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर एसीईओ वंदना त्रिपाठी, चुनाव अधिकारी डीजीएम विद्युत यांत्रिकी राजेश कुमार और सहायक चुनाव अधिकारी वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल का नाम तय किया गया है। आचार संहिता के तहत चुनाव में कोई भी उम्मीदवार प्रचार पर व्यय नहीं करेगा। कोई भी उम्मीदवार प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से किस भी कर्मचारी के घर जाकर वोट नहीं मांगेगा। चुनाव में पंफलेट आदि छापने, रैली निकालने और कार्यालय बनाने की मनाही होगी। मतदान तिथि से 3 दिन पहले भोजनावकाश के बाद हॉल या सार्वजनिक पार्क में सभी उम्मीदवार इकट्ठे होकर अपने-अपने घोषणा पत्र और विचार रखेंगे। इसके लिए एक निश्चित समय दिया जाएगा। कोई भी प्रत्याशी नियमों का उल्लंघन करता है तो उसकी उम्मीदवारी निरस्त करने का अधिकार चुनाव अधिकारियों को होगा। बताया जा रहा है कि राजकुमार के सामने दूसरे पैनल को उतारने को तैयारी की जा रही है।

यहां से शेयर करें