नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन (एनईए) की ओर से 19 सदस्यों की कार्यकारिणी का चुनाव करने के लिए मांग उठाई गई है। इसके लिए यूनियन के अध्यक्ष चैधरी कुशल पाल ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि 28 अप्रैल को कर्मचारी यूनियन का चुनाव कराया जाना था जो कि नियम अनुसार नहीं थे। नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन का कार्यकाल 24 अगस्त को पूरा होना था।
यह भी पढ़े : UK News : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का लंदन में दौर जारी, 3 हजार करोड़ का हुआ एमओयू
इसी को ध्यान में रखते हुए नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन की ओर से याचिका संख्या 14032 2023 हाई कोर्ट इलाहाबाद में दाखिल की गई। इस याचिका के अंतर्गत हाई कोर्ट ने पूरी चुनाव प्रक्रिया पर 27 अप्रैल को स्टे देकर रोक लगा दी। संगठन का कार्यकाल 24 अगस्त को पूर्ण होने तथा संबंधित को ध्यान में रख कर उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा दिए गए निर्णय के क्रम में 21 सितंबर को संगठन का स्टे हटा दिया। पत्र में लिखा है कि आपके संज्ञान में एक महत्वपूर्ण बिंदु यह भी लाना चाहते हैं कि इस चुनाव से संबंधित याचिका जो कर्मचारी योगेश कुमार की ओर से यूपी सरकार समेत चार अन्य के खिलाफ याचिका हाई कोर्ट इलाहाबाद में लंबित है। जिसमें चुनौती दी गई है कि संगठन का चुनाव 19 कार्यकारिणी सदस्य का होना चाहिए ना कि 7 सदस्यों का जिसमें हाई कोर्ट इलाहाबाद द्वारा अपने पारित आदेश 25 अप्रैल में कहा गया कि इस दौरान यदि कोई चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो उसका परिणाम तब तक घोषित नहीं किया जाएगा। जब तक कोर्ट का निर्णय नहीं आ जाता। एनईए अध्यक्ष चैधरी कुशल पाल ने बताया कि यूनियन चुनाव में यह एक बड़ा पेच है जिस कारण चुनाव नहीं हो पा रहा है यदि हम विधान के अनुसार 19 सदस्यों को लेकर कार्यकारिणी का चुनाव करते हैं तो हाई कोर्ट के आदेश का पालन होगा।