नौकरी देने के मामले में एनडीए सरकार यूपीए से बेहतर: डॉ जितेन्द्र सिंह

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के कार्यकाल की तुलना करते हुए बताया कि वर्तमान सरकार ने पिछली सरकार से ज्यादा सरकारी भर्तियां की हैं। केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने सोमवार को भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि यूपीए सरकार ने 9 वर्षों के दौरान 6,02,045 नौकरियां दीं जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में 9 वर्षों के दौरान 8,82,191 भर्तियां की गई हैं। एनडीए राज में दी गई नौकरियां गुणवत्ता और संख्या दोनों दृष्टिकोण से बेहतर रही हैं। यह वे नहीं कह रहे बल्कि आंकड़े बता रहे हैं।

यह भी पढ़े : लोगों को आरओ का पानी इस्तेमाल करने के लिए करें प्रेरित: केजरीवाल

उन्होंने बताया कि 2004-13 के दौरान स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के जरिए 2,07,563 और मोदी सरकार में 4,00,651 लोगों को नौकरियां दी गई हैं। यूपीएससी के माध्यम से यूपीए राज में 45,431 और एनडीए राज में 50,906 नौकरियां दी गई हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के जरिए यूपीए राज के दौरान 3,47,251 और एनडीए राज के दौरान 4,30,594 नौकरियां दी गईं। डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को जागरूक किया कि रोजगार का अर्थ केवल सरकारी नौकरी नहीं है। उसका परिणाम यह है कि आज देश में स्टार्टअप की संख्या 350 से बढ़कर एक लाख हो चुकी है। इसके साथ ही अरोमा मिशन के तहत 3 हजार एग्रीगेट स्टार्टअप शुरू हुए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त ना करने की नीति है। साथ ही यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि अधिकारी अच्छी तरह से काम करें। ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम कर रहे कर्मचारियों के साथ उचित व्यवहार हो और उन्हें अपनी क्षमता के अनुसार अवसर प्राप्त हो।
उन्होंने बताया कि सीपीजीआरएएमएस गेम-चेंजर रहा है। सेवा वितरण से संबंधित किसी भी विषय में सार्वजनिक प्राधिकरणों को अपनी शिकायतें दर्ज कराने के लिए यह नागरिकों के लिए 24़7 उपलब्ध है। नागरिकों के बीच एक बड़ी संतुष्टि रही है, क्योंकि मोदी सरकार उनकी शिकायतों को दूर करने के प्रति उत्तरदायी और तत्पर रही है।

यहां से शेयर करें