meerut news कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर एनसीआरटीसी ने भारतीय सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशन पर कारगिल विजय दिवस स्मारक जोन का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में शहीद कैप्टन विजयंत थापर के माता-पिता विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने बेटे के साहस से जुड़ी यादें साझा कीं। इस मौके पर बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता और लेखक ऋषि राज द्वारा प्रेरणादायक कथा सत्र भी आयोजित किया गया।
एनसीआरटीसी का उद्देश्य है कि यात्री इस जोन से प्रेरणा लेकर वीर सैनिकों के बलिदान को जानें और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हों।



