NCP नेता बाबा सिद्दीक़ी की मुंबई में गोली मारकर हत्या,अफ़रातफ़री का माहौल, पुलिस ने की नाकेबंदी
1 min read

NCP नेता बाबा सिद्दीक़ी की मुंबई में गोली मारकर हत्या,अफ़रातफ़री का माहौल, पुलिस ने की नाकेबंदी

Mumbai News: अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की आज यानी शनिवार को शाम अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मुंबई पुलिस के मुताबिक, उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका। उनके निधन पर तमाम सियासी नेता प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस हत्या के बाद मुम्बई में हड़कंप मच गया है।कई जगह पुलिस ने नाकेबंदी की है लेकिन ये पता नहीं चल पाया कि बाबा सिद्दीक़ी (Baba Siddique) की हत्या किसने की और आख़िर क्या मक़सद था हत्या के पीछे? दरअसल आज बाबा सिद्दीक़ी अपने बेटे के दफ़्तर गए थे। वहाँ से घर लौट रहे।

Dussehra: रावण दहन के साथ हुई असत्य पर सत्य की विजय

NCP (शरदचंद्र पवार) के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा, बाबा सिद्दीकी के बारे में खबर बहुत परेशान करने वाली है। चिंता की बात यह है कि महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति बहुत बिगड़ रही है और सरकार असफल हो चुकी है। भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार को महाराष्ट्र की जनता को जवाब देना चाहिए कि वह कानून-व्यवस्था बनाए रखने में असफल क्यों है। लोग अब कानून को अपने हाथ में क्यों ले रहे हैं और उन्हें कानून का डर क्यों नहीं है। देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में गृह विभाग असफल नजर आ रहा है।

यहां से शेयर करें