Noida:नवरत्न ने होनहार छात्रों को सम्मान के साथ दिया नकद पुरस्कार
Noida: सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में नवरत्न फाउंडेशन की ओर से होनहार छात्रों के साथ-साथ उन लोगों को सम्मानित किया गया जो अलग-अलग क्षेत्र में शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। नवरत्न के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि समर्पण 2023 के तहत नवरत्न में दर्जनों छात्रों को अवार्ड देकर सम्मानित किया है। ताकि वह भविष्य में और बेहतर काम करने की कोशिश कर सकें। उन्होंने बताया कि जाने-माने गायक दिवाकर को भी यहां सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े : पुरानी रंजीश में बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर को गोली मारी
पुरस्कार के साथ-साथ नकद भी दिए गए हैं। नवरत्न और जय हिंद जनाब ने संयुक्त रूप से कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रिटायर्ड आईएएस अधिकारी एनपी सिंह ने अपने अनुभव को छात्रों के साथ साझा किया और उन्हें बताया कि किस तरह से हम अपने काम को बेहतर से बेहतर कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हमें अपने हुनर को निखारने के लिए लगातार प्रयासरत रहना चाहिए। इस मौके पर कई उभरती हुई प्रतिभाओं ने भी यहां अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें सेक्सफोने से एक छात्रा ने लोगों का मन मुगद कर दिया। इस दौरान इंदिरा गांधी कला केंद्र खचाखच भरा रहा और जब छात्रों और अलग-अलग प्रतिभाओं ने यहां प्रस्तुति आती तो जमकर तालियां बटोरी। इस मौके पर शहर के जाने माने लोगों ने शिरकत की।