meerut news मंगल पांडे नगर स्थित फिजिक्सवाला (पीडब्ल्यू) सेंटर पर बुधवार को फिजिक्सवाला नेशनल स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट-2025 के चौथे संस्करण की घोषणा की गई। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यू रीजनल हेड, पीडब्ल्यू विद्यापीठ मेरठ के सेंटर हेड और बिजनेस हेड एक साथ उपस्थित हुए। उन्होंने फिजिक्सवाला नेशनल स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट के विभिन्न लाभों की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त, शहर के कई स्कूलों के प्राचार्य भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस मौके पर फाउंडर, सीईओ और एजुकेटर अलख पांडे ने बताया कि यह स्कॉलरशिप टेस्ट नीट-यूजी और आईआईटी-जेईई के अभ्यर्थियों के लिए होगा, ताकि शिक्षा और मार्गदर्शन को सभी छात्रों तक पहुँचाया जा सके, चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो। बताया कि फिजिक्सवाला नेशनल स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट 2025 एग्जाम आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनों मोड में आयोजित किया जाएगा, ताकि देश के विभिन्न क्षेत्रों के छात्र इसे आसानी से दे सकें। आॅनलाइन मोड के लिए छात्र एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 के बीच परीक्षा दे सकते हैं। वहीं, आॅफलाइन मोड में परीक्षा 5 अक्टूबर और 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी, जो पीडब्ल्यू के सभी विद्यापीठ और पाठशाला सेंटर्स पर होगी। यह रजिस्ट्रेशन मुफ्त है और कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्र, साथ ही 12वीं पास कर चुके छात्र, चाहे वे पीसीएम स्ट्रीम के हों या पीसीबी के सभी के लिए खुला है। परीक्षा का परिणाम 25 अक्टूबर 2025 को घोषित किया जाएगा।
meerut news

