डॉ केएन मोदी ग्लोबल स्कूल में नेशनल हैंडबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ
1 min read

डॉ केएन मोदी ग्लोबल स्कूल में नेशनल हैंडबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

modinagar news  डॉ केएन मोदी ग्लोबल स्कूल में सोमवार को नेशनल हैंडबॉल टूर्नामेंट का अतिथि ‘लक्ष्मण पुरस्कार’ से सम्मानित रविकांत मिश्रा ने उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि, इस प्रकार के खेल न केवल खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को बढ़ावा देगें, बल्कि छात्रों में अनुशासन ,समर्पण एवं टीम भावना का भी विकास करेगें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य वीके राणा ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक दक्षता का प्रदर्शन करते हंै ,बल्कि यह हमारे मानसिक विकास के लिए भी उतने ही महत्वपूर्ण है। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश की लगभग 33 टीमों ने भाग लिया है। चार दिन तक चलने वाले खेल महोत्सव में खिलाड़ियों को अपने खेल का प्रदर्शन करने का अवसर दिया जाएगा। जिससे वह अपनी प्रतिभा को दिखा सकें। सोमवार को पहला मुकाबला आरकेवीवीएम .झारखंड और नवउदय कन्वेंट स्कूल के बीच खेला गया। मुकाबले में उदय कन्वेंट स्कूल ने 24- 19 से बढ़त हासिल की। दूसरा मैच प्रकाश विद्या निकेतन आंध्र प्रदेश और नवज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरियाणा के मध्य खेला गया। नवज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरियाणा ने 29- 26 से बढ़त हासिल कर जीत दर्ज की। सेंट एग्जीवियर हाई स्कूल उङीसा का मैच हिंदू पब्लिक स्कूल हिसार के साथ खेला गया। हिंदू पब्लिक स्कूल हिसार ने 29 – 09 से बढत हासिल कर जीत दर्ज की।


इस मौके पर सीबीएसई के आॅब्जर्वर अमित धानी, सीबीएसई के टेक्निकल कार्यकर्ता विजय वशिष्ठ, रेफरी त्रिलोक चौधरी, मोदी फाउंडेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दीपांकर शर्मा यू. एंन मिश्रा ,उप प्रधानाचार्य पूजा शर्मा, विभा त्यागी, सपना, सभी कोआॅर्डिनेटर्स एवं शिक्षक मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें