हाल ही में एक न्यूज़ चैनल को दिए एक इंटरव्यू में गिरिजा ने खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि मुंबई की भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेनों में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं कितनी आम हो चुकी हैं। गिरिजा ने कहा, “लोकल ट्रेनों में लोग आपको जानबूझकर छूकर निकल जाते हैं या धक्का मार देते हैं। यह दुखद है कि ऐसी चीजें इतनी सामान्य हो गई हैं कि हर महिला को हमेशा सतर्क रहना पड़ता है।” उन्होंने एक खास घटना का जिक्र करते हुए बताया, “मैं चल रही थी, तभी पीछे से एक लड़का अचानक आया। मुझे कुछ समझ ही नहीं आया कि वह कहां से प्रकट हुआ। उसने अपनी उंगली मेरी गर्दन से लेकर पीठ तक फिरा दी और तेजी से घूमकर भाग गया। जब तक मुझे होश हुआ कि क्या हो गया, वह गायब हो चुका था। मैं उसे पहचान भी नहीं पाई।”
यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गिरिजा की बातों ने नेटिजेंस को स्तब्ध कर दिया है। कई यूजर्स ने इसे रीट्वीट करते हुए महिलाओं की सुरक्षा पर बहस छेड़ दी है। एक यूजर ने लिखा, “यह सुनकर दिल दुखा। मुंबई लोकल में ऐसी घटनाएं रोज होती हैं, लेकिन आवाज उठाने की जरूरत है।” X (पूर्व ट्विटर) पर #GirijaOak ट्रेंड कर रहा है, जहां फैंस उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं।
गिरिजा ने अपने बचपन की एक और घटना भी साझा की। स्कूल के दिनों में एक लड़का उन्हें लगातार तंग करता था। एक बार जब उसने गिरिजा की चोटी खींची, तो गुस्से में उन्होंने उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इस अनुभव ने उन्हें आत्मरक्षा सिखाई। गिरिजा ने कहा, “यह घटना ने मुझे सिखाया कि खुद के लिए खड़ा होना कितना जरूरी है।” उन्होंने अपनी मां और दादी का जिक्र करते हुए बताया कि परिवार की महिलाओं ने हमेशा साहस से ऐसी बदसलूकी का मुकाबला किया। “मैंने अपनी मां को देखा है, जो भीड़ में धक्का-मुक्की का सामना करतीं, लेकिन कभी चुप नहीं रहीं। उन्होंने मुझे यही सिखाया कि डटकर जवाब दो।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो गिरिजा ने कम उम्र में ही मराठी सिनेमा में कदम रखा। ‘गोष्टा छोटी डोंगरावधी’, ‘गुलमोहर’, ‘मानिनी’ और ‘अडगुले मडगुले’ जैसी फिल्मों से उन्होंने डेब्यू किया। हिंदी सिनेमा में आमिर खान की ‘तारे जमीन पर’ से पहचान मिली, तो ‘जवान’ में शाहरुख खान के साथ काम किया। हाल ही में नेटफ्लिक्स की ‘इंस्पेक्टर R vs D.K. राजेश्वर’ में मनोज बाजपेयी के साथ नजर आईं। उनकी आगामी वेब सीरीज ‘थेरेपी शेरेपी’ में गुलशन देवय्या के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
हालांकि, वायरल होने के बाद गिरिजा को AI से बनी अश्लील तस्वीरों का भी सामना करना पड़ा। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर नाराजगी जताई, “मेरा 12 साल का बेटा भी ये देखता है। सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी से व्यवहार करें।” उनके को-स्टार गुलशन ने भी सपोर्ट किया।
गिरिजा ओक का यह खुलासा एक बार फिर महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर सर्चलाइट डालता है। मुंबई लोकल जैसी सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा के उपाय मजबूत करने की मांग तेज हो गई है। क्या सरकार और रेलवे इस दिशा में ठोस कदम उठाएंगे? यह सवाल हर महिला के मन में गूंज रहा है।

