Namo Bharat Train: पूर्वी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नमो भारत ट्रेन के नए कॉरिडोर का उद्घाटन किया, जिससे अब दिल्ली से मेरठ का सफर केवल 40 मिनट में पूरा होगा। इस उद्घाटन के बाद, पीएम मोदी ने साहिबाबाद स्टेशन पर अधिकारियों से बातचीत की और रैपिड रेल में बच्चों व अन्य यात्रियों से मुलाकात की।
Namo Bharat Train:
नमो भारत कॉरिडोर के तहत आनंद विहार से मेरठ साउथ तक 35 मिनट में सफर होगा, जबकि न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक यह सफर 40 मिनट में पूरा होगा। इसमें कुल 19 स्टेशन होंगे, जिनमें से कुछ भूमिगत भी होंगे। इस परियोजना का उद्देश्य गाजियाबाद और नोएडा जैसे इलाकों के लोगों को भी बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करना है। साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक 42 किलोमीटर के इस कॉरिडोर का निर्माण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) द्वारा किया गया है।
सफर में लगेगा कितना वक्त?
आनंद विहार इस कॉरिडोर का अब तक का पहला भूमिगत स्टेशन है। यहां से मेरठ साउथ तक जाने में 35 मिनट लगेंगे। इस बीच नौ स्टेशनों पर ट्रेन ठहराव होगा। न्यू अशोक नगर एलिवेटेड स्टेशन है। यहां से मेरठ साउथ तक के सफर में 40 मिनट लगेंगे, बीच में 10 स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) नमो भारत ट्रेन के लिए आरआरटीएस कॉरिडोर का निर्माण किया है। अभी साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक 42 किलोमीटर के कॉरिडोर पर नौ स्टेशनों से ट्रेन चल रही है।
पहले साहिबाबाद स्टेशन पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री पहले आरआरटीएस के साहिबाबाद स्टेशन पहुंचे। यहां से वह स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ नमो भारत ट्रेन में सवार होकर आनंद विहार के रास्ते करीब 13 किलोमीटर का सफर तय करके न्यू अशोक नगर स्टेशन पहुंचे।
छह किलोमीटर का होगा भूमिगत सफर
साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक 42 किलोमीटर कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का परिचालन तीन चरणों में शुरू किया जा चुका है। अब साहिबाबाद से आगे आनंद विहार के रास्ते न्यू अशोक नगर के बीच इसके 13 किलोमीटर के कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होने नमो भारत ट्रेन का नेटवर्क 55 किलोमीटर का हो जाएगा।
स शुरुआत के साथ ही साहिबाबाद भारत इलेक्ट्रिकल के पास से खिचड़ीपुर तक का इसका छह किलोमीटर का सफर भूमिगत होगा।
गाजियाबाद और नोएडा के क्षेत्रों को मिलेगा लाभ
इन दोनों स्टेशनों से नमो भारत ट्रेन के चलने पर राष्ट्रीय राजधानी के पूर्वी दिल्ली इलाके से सटे गाजियाबाद और नोएडा के लोगों को भी लाभ होगा।
आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन के करीब गाजियाबाद जिले का कौशांबी, रामप्रस्थ, सूर्य विहार रिहायशी इलाका पड़ता है। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र के भी यह बहुत करीब है।