Namo Bharat Train: मेरठ साउथ स्टेशन से शुरू होगी नमो भारत ट्रेन

Namo Bharat Train:

Namo Bharat Train: मेरठ। लम्बे इंतजार के बाद रविवार से यात्री मेरठ साउथ स्टेशन से नमो भारत ट्रेन से सफर कर सकेंगे। मेरठ साउथ स्टेशन को यात्रियों के लिए खोला जा रहा है। रैपिड रेल का पहला चरण साहिबाबाद से दुहाई के बीच शुरू हुआ था। इसके बाद से इसे मोदीनगर नार्थ तक विस्तार दिया जा चुका है।

Namo Bharat Train:

जबकि मेरठ जनपद के मेरठ साउथ स्टेशन तक पूरी लाइन तैयार हो चुकी है। इस पर काफी दिनों से नमो भारत ट्रेन का ट्रायल चल रहा था। अब 18 अगस्त से मेरठ साउथ स्टेशन को दोपहर दो बजे से यात्रियों के लिए खोला जा रहा है। इसके साथ ही नमो भारत ट्रेन की सेवाएं मेरठ पहुंच गई हैं। 42 किलोमीटर आरआरटीएस सेक्शन अब आम जनता के लिए चालू हो गया है। मेरठ साउथ स्टेशन रविवार से यात्रियों के लिए खुल जाएगा। इस आठ किलोमीटर सेक्शन के जुड़ने से दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का कुल 42 किलोमीटर हिस्सा अब चालू हो गया है, जिसमें गाजियाबाद के साहिबाबाद से लेकर मेरठ के मेरठ साउथ तक नौ स्टेशन शामिल हैं।

विधवा महिला गर्भवती हुई तो इस गैंग ने रची ऐसे कहानी जानेंगे तो रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Namo Bharat Train:

यहां से शेयर करें