यूपी मे बदले इन तीन रेलवे स्टेशनों के नाम,NR ने किया नोटिफिकेशन जारी…

उत्तर प्रदेश के तीन रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए। उत्तर रेलवे ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किए है। नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रतापगढ़ स्टेशन का नाम बदल कर अब मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन रख दिया है। इसी तरह अंतू को मां चंद्रिका देवी धाम अंतु और बिशनाथगंज को शनिदेव धाम बिशनाथगंज के नाम से जाना जाएगा।
बता दें कि ये तीनों प्रतापगढ़ के प्रमुख धार्मीक स्थल है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे जल्द ही कुछ और रेलवे स्टेशनों के भी नाम बदल सकता है। मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने भारतीय रेलवे स्टेशन कानाम बदलकर श्री बुध्देश्वर धाम स्टेशन करने का प्रस्ताव रखा था।

कहा जा रहा है कि जिन स्टेशनों के आसपास धार्मीक स्थल हैं उनके नाम उसी नाम पर किए जाएंगे। कुछ समय पहले ही झांसी रेलवे स्टेशन का नाम भी बदल दिया गया था। झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन कर दिया गया था।

Read Also:https://jaihindjanab.com/industrial-plots-scheme-dream-of-setting-up-industries-in-yamuna-authority-area-will-come-true-scheme-for-109-plots-launched/

यहां से शेयर करें