Nainital Entry Tax: जैसे जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है ठीक वैसे ही मैदानी क्षेत्रों में रहने वाले लोग पहाड़ी इलाको में घूमने का प्लान कर रहे हैं। इस सबके बीच जो लोग नैनीताल जाना चाहते हैं, उनके लिए ये बेहद महत्वपूर्ण खबर है। क्योंकि नैनीताल घूमना अब महंगा होने वाला है। नैनीताल घूमना सेलानियों के लिए और ज्यादा महंगा होने वाला है। अब नैनीताल में एंट्री करते ही प्रति वहां ₹300 का शुल्क लगने वाला है, वहीं अगर कोई स्थानीय है तो उसे भी ₹200 देने पड़ेंगे। बड़ी बात यह है नैनीताल में अब गाड़ियों की पार्किंग भी और ज्यादा महंगी हो जाएगी, लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।
नैनीताल पालिका ने बढाई फीस
नैनीताल पालिका के मुताबिक अगर पार्किंग क्षेत्र में गाड़ी लगेगी तो लोगों को प्रतिदिन के ₹500 देने होंगे। बाहर से आने वाली बाइकों पर भी पार्किंग चार्ज ₹100 कर दिया गया है। बड़ी बात यह भी है कि नैनीताल पालिका ने साफ कहा है कि अगर कोई भी पर्यटक ऑनलाइन पेमेंट करेगा तो उसके लिए दम कुछ काम रहेंगे लेकिन अगर कैश में पैसे दिए गए तो ₹100 अतिरिक्त लग जाएंगे।
बता दे कुछ दिन पहले ही हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी पार्किंग टेंडर को लेकर ही सुनवाई हुई थी। उसे सुनवाई के बाद ही पालिका ने पार्किंग शुल्क बढ़ाने का आदेश दिया है। एक बड़ा फैसला यह भी लिया गया है कि अब ब्रिज चुंगी और कार पार्किंग का संचालन नगर पालिका द्वारा ही किया जाएगा।
Nainital Entry Tax