नगर सेवा भारती ने गुरु नानक जयंती पर की सेवा गतिविधियाँ

Dadri News: नगर सेवा भारती दादरी के तत्वावधान में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर सेवा, सिमरन और संस्कार के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का अभियान चलाया गया। संगठन के कार्यकतार्ओं ने क्षेत्र की अनेक गरीब बस्तियों में जाकर बच्चों को शिक्षा, संस्कार और सेवा के महत्व से अवगत कराया तथा वाहेगुरु जी की कृपा प्रसाद के रूप में फल वितरित किए।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलकर ही जीवन में सरलता, सहजता, सुख, शांति और आनंद की प्राप्ति संभव है। कार्यक्रम में रमाशंकर, सुभाष चंद्र गौड़, सुभाष गौतम, सोहनलाल भाटिया, सुधीर सिंह, हरीश भाटिया तथा योग कक्षा के साधकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

यह भी पढ़ें: कनाडा के टोरंटो में भारतीय व्यक्ति पर हमला

यहां से शेयर करें