ghaziabad news सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व से एक दिन पहले पांच जनवरी को विशाल नगर कीर्तन निकाला जाएगा। नगर कीर्तन बजरिया स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से शुरू होकर शाम को गांधीनगर गुरुद्वारे पर समाप्त होगा।
रेलवे रोड बजरिया स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पर एक प्रेस वार्ता में प्रधान इंद्रजीत सिंह टीटू ने बताया कि नगर कीर्तन घंटाघर, दिल्ली गेट, हापुड़ रोड गुरुद्वारा साहिब, जगदीश नगर गुरुद्वारा के सामने से होते हुए पुराने बस अड्डे पुल के नीचे से अंबेडकर रोड, मालीवाडा चौराहा, कालका गढ़ी चौराहा, चौधरी मोड़ से पहले आशीर्वाद बैंक्विट हॉल के बराबर से निकलते हुए हरि मंदिर से आगे जाकर गांधीनगर गुरुद्वारे पर समापन होगा। नगर कीर्तन में सबसे आगे नगाड़ा साहब चलेंगे। फिर पांच प्यारों की अगुवाई में बैंड, करतब मंडली, स्कूलों के बच्चे, 21 घोड़े, ऊंट शामिल रहेंगे। सबसे आखिर में गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी होगी। जिसे कई तरीके के फूलों से और लाइटों से सजाया जाएगा। नगर कीर्तन के पूरे रूट पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। नगर कीर्तन के आरंभ में 21 कबूतरों को हवा में उड़ाया जाएगा।
इस मौके पर गुरुद्वारा सिंह सभा के चेयरमैन हरमीत सिंह, महामंत्री एसपी सिंह ओबरॉय, सचिव जगमोहन कपूर, वीर खालसा दल के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह ओबरॉय, शिब्बनपुरा गुरुद्वारे के प्रधान रविंद्र सिंह सगू, राजनगर सेक्टर 10 से मनजीत सिंह सेठी, गांधीनगर गुरुद्वारे से सरदार जगमोहन सिंह, अर्जुन नगर गुरुद्वारा से प्रधान हरविंदर सिंह, भूंड़भारत नगर गुरुद्वारा के प्रधान जोगिंदर सिंह बग्गू मौजूद रहे।
ghaziabad news