Naatak: बलिया। रोजगार के अभाव में गांव से शहर की ओर पलायन और उस पलायन के दर्द को सहती स्त्री की व्यथा का मार्मिक दृश्य संकल्प संस्था के कलाकारों ने रविवार की रात नाटक बिदेसिया के जरिए उकेरा। गंगा बहुद्देश्यीय सभागार में मौजूद भारी संख्या में उपस्थित महिलाएं भावनाओं के समंदर में इस कदर डूबीं कि उनकी आंखें नम हो गईं।
Naatak:
साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था संकल्प द्वारा महान लोककलाकार भिखारी ठाकुर की जयंती की पूर्व संध्या और संकल्प के18वें स्थापना दिवस पर बिदेसिया नाटक का मंचन किया गया। संकल्प के कलाकारों ने अपने जीवन्त अभिनय से दर्शकों को जब चाहा हंसाया और जब चाहा रूलाया। पूरे एक घंटे चालीस मिनट तक दर्शक मंत्रमुग्ध होकर नाटक देखते रहे। ऐसा लग रहा था जैसे दर्शक मंच के सम्मोहन में हों और यह सम्मोहन नाटक खत्म होने के बाद तक बरकरार रहा।
भिखारी ठाकुर द्वारा रचित इस नाटक को जनपद के वरिष्ठ रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी ने निर्देशित किया। नाटक में बिदेसी की भूमिका में अपने शानदार अभिनय से निर्देशक आशीष त्रिवेदी ने शमां बांधा। वहीं बटोही की भूमिका में आनन्द कुमार चौहान ने नाटक में जान डाल दिया। पहली बार मंच पर प्यारी सुंदरी का किरदार निभा रही दिपाक्षी ओझा ने अपने अभिनय से दर्शकों को चमत्कृत किया। दिपाक्षी के अभिनय की सबने सराहना की। दूसरी पत्नी की भूमिका में मुस्कान गुप्ता भी कमाल रही। दोस्त की भूमिका में अनुपम पाण्डेय ने बेहतरीन अभिनय किया।
इसके अलावा राहुल चौरसिया, रितेश पासवान, आयुषी तिवारी, जन्मेजय वर्मा, सुशील केसरी, मौसम कुमार,आलोक कुमार यादव, सानिया श्रीवास्तव, श्रेया श्रीवास्तव, सुप्रिया पांडेय, शालिनी गुप्ता, आकाश कुमार यादव, आदित्य कुमार शाह, ख्याति सिंह व शिवांगी ठाकुर ने भी शानदार प्रदर्शन किया। नाटक में पार्श्व गायन नितेश शर्मा व शैलेन्द्र शर्मा ने किया। नाल वादन प्रेम कुमार प्रेम ने। संगीत निर्देशक कृष्ण कुमार यादव मिट्ठू ने अपनी गायकी से नाटक में प्राण फूंक दिया। रूप सज्जा स्मिता पाण्डेय, वस्त्र विन्यास ज्योति, कोरियोग्राफी राहुल कुमार, मंच व्यवस्था अरविंद कुमार गुप्ता का रहा।
नाटक की प्रस्तुति से पहले मुख्य अतिथि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वाराणसी केन्द्र के निदेशक प्रवीण कुमार गुंजन, सनबीम स्कूल के डायरेक्टर अरुण सिंह गामा, डा. गणेश पाठक, द्विजेंद्र मिश्र व डा. कादम्बिनी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रवीण गुंजन ने कहा कि संकल्प ने आशीष त्रिवेदी के निर्देशन में जिस तरीके से नवोदित कलाकारों को लेकर बिदेसिया का मंचन किया वह अद्भुत है। संचालन धनंजय कुमार राय ने किया।
Naatak: