विश्व युवा कौशल दिवस पर “मेरा युवा भारत” कार्यक्रम, डिजिटल युग के लिए युवा हुए प्रेरित

ghaziabad news विश्व युवा कौशल दिवस पर इंस्टीट्यूट आॅफ फाइनेंस कॉलेज में “मेरा युवा भारत कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय संगोष्ठी, विचार-विमर्श एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को आधुनिक कौशल, विशेषकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई ) एवं डिजिटल दक्षता के प्रति जागरूक और सशक्त बनाना रहा।
उपनिदेशक देवेंद्र कुमार ने विश्व युवा कौशल दिवस की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2014 में इस दिवस की शुरूआत की थी ताकि वैश्विक स्तर पर कौशल विकास को बढ़ावा मिल सके। वर्ष 2025 इस दिवस की दसवीं वर्षगांठ है, और इस वर्ष का विषय है,कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं डिजिटल कौशल के माध्यम से युवा सशक्तिकरण।
कॉलेज के निदेशक संघर्ष शर्मा ने कहा कि शिक्षा, व्यवसाय, स्वास्थ्य और नैतिक मूल्यों सहित प्रत्येक क्षेत्र में एआई और डिजिटल तकनीक की भूमिका तेजी से बढ़ रही है।
उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे इन तकनीकों में दक्षता प्राप्त करें और भविष्य की चुनौतियों का सामना आत्मविश्वास से करें।
कार्यक्रम में डॉ. रुचि विद्यार्थी, शीतल, रीता घोष सहित संस्थान के शिक्षक और कई युवा प्रतिभागियों — दीपांशु, मेघना, माही, साक्षी, अर्शी जायसवाल, फिजा, निकेत आदि ने विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में एक भावनात्मक पहल के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सभी प्रतिभागियों और अतिथियों ने अपनी माताओं के सम्मान में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर प्रकाश तिवारी और पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक तालिब का सराहनीय योगदान रहा।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें