ghaziabad news मेरा युवा भारत हापुड़ इकाई ने शुक्रवार को आईएमआईआरसी कॉलेज में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कॉलेज के चेयरमैन एवं मुख्य अतिथि डॉ. राजेंद्र सिंह तोमर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान की भावना को समर्पित कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
माई भारत गाजियाबाद के उपनिदेशक देवेंद्र कुमार ने कहा कि मां की ममता और पेड़ की छाया दोनों जीवन भर साथ निभाते हैं। यह अभियान मातृभूमि और अपनी माता दोनों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक सशक्त माध्यम है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया के मार्गदर्शन में यह अभियान देशभर में संचालित हो रहा है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे न केवल पौधे लगाएं, बल्कि उनकी देखभाल को भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझें।
कॉलेज परिसर में डॉ. राजेंद्र सिंह तोमर ने घोषणा की कि जो छात्र-छात्राएं लगाए गए पौधों की पूरी देखभाल करेंगे, उन्हें उनकी पढ़ाई पूर्ण होने पर विशेष सम्मान दिया जाएगा।
कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हिमिशा ने प्रथम, पायल चौहान ने द्वितीय, तथा शालू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में सभी विजेताओं को पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर रविंद्र, पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक तालिब, सौरभ, प्रकाश तिवारी मौजूद रहे।
ghaziabad news

