मुजफ्फरपुर: ‘फोन के पीछे मेड इन चाइना नहीं, मेड इन बिहार लिखा हो’ – नीतीश पर तीखा प्रहार, तेजस्वी के साथ पहली संयुक्त रैली में उमड़ी जनता की भारी भीड़

Muzaffarpur Grand Alliance News:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है। महागठबंधन (इंडिया गठबंधन) ने बुधवार को मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र में धमाकेदार शुरुआत की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की पहली संयुक्त रैली में हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। खचाखच भरी सभा में राहुल गांधी ने बिहार के युवाओं को ‘मेड इन बिहार’ का सपना दिखाया और मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने मंच से कहा, “फोन के पीछे मेड इन चाइना नहीं, मेड इन बिहार लिखा होना चाहिए।” उन्होंने बिहार के प्रवासी युवाओं की मेहनत का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार के लोग दूसरे राज्यों में खून-पसीना बहाकर शहर बनाते हैं, लेकिन घर में नौकरी, शिक्षा और स्वास्थ्य की कमी है। “नीतीश कुमार 20 साल से सत्ता में हैं। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए क्या किया? हम ऐसा बिहार नहीं चाहते जहां कुछ न मिले। हम स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार वाला बिहार बनाएंगे।”

नीतीश पर तीखा प्रहार:
राहुल ने सीएम नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि भाजपा बिहार को रिमोट कंट्रोल से चलाती है। यहां पेपर लीक होते हैं, नौकरियां नहीं मिलतीं। उन्होंने वादा किया कि महागठबंधन सत्ता में आया तो बिहार को नंबर वन बनाएंगे। तेजस्वी यादव ने भी साथियों के साथ मंच साझा किया और बदलाव का संकल्प दोहराया।

चुनावी समर गरमाया:
बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को है। एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है। आज ही पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ ने भी रैलियां कीं। राहुल की यह रैली दरभंगा में भी आयोजित हुई, जहां भारी भीड़ जुटी। महागठबंधन का ‘तेजस्वी प्रण’ घोषणापत्र जारी हो चुका है, जिसमें हर घर नौकरी, महिलाओं को 2500 रुपये और संविदा कर्मियों का स्थायीकरण जैसे वादे हैं।

बिहार की जनता बदलाव के मूड में नजर आ रही है। राहुल गांधी की इस रैली ने विपक्ष को मजबूती दी है, जबकि एनडीए ने पलटवार की तैयारी शुरू कर दी है।

यहां से शेयर करें