मुजफ्फरपुर: लोकगायिका मैथिली ठाकुर बोलीं- ‘सामान्य परिवार से राजनीति में लाने वाला केवल भाजपा है’, मैं भाजपा को धन्यवाद देती हूं

Muzaffarpur Alinagar/Maithili Thakur News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट (संख्या 81) से भाजपा की उम्मीदवार और प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने कहा, “मैं भाजपा को धन्यवाद देती हूं कि इस विधानसभा क्षेत्र से मुझे टिकट दिया। ऐसा केवल भाजपा ही कर सकती है, जो किसी सामान्य परिवार से व्यक्ति को राजनीति में लाती है।”

25 वर्षीय मैथिली ठाकुर, जो बिहार चुनावों में सबसे युवा प्रत्याशी हैं, ने यहां पत्रकारों से बातचीत में अपनी राजनीतिक यात्रा पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में चुनाव लड़ना सौभाग्य की बात है। “मैं अपना 100 प्रतिशत दे रही हूं और उम्मीद है कि जनता मुझे आशीर्वाद देकर विजयी बनाएगी।”

मिथिला की बेटी को टिकट
भाजपा ने 15 अक्टूबर को जारी अपनी दूसरी सूची में मैथिली को अलीनगर से उतारा। यह सीट पहले विधानसभा चुनावों में आरजेडी के पास थी, जहां वर्तमान विधायक विनोद मिश्रा दोबारा मैदान में हैं। मैथिली, जो भारतीय शास्त्रीय संगीत और लोकगीतों की प्रशिक्षित गायिका हैं, ‘सुर सिंगार’ जैसे रियलिटी शो से प्रसिद्ध हुईं। वे मिथिला संस्कृति की प्रतीक हैं और अब पार्टी की ‘मिथिला-म्यूजिक-महिला’ (M3) रणनीति का चेहरा बनी हैं।

प्रचार में गीत और संस्कृति का संगम
मैथिली का प्रचार अभियान अनोखा है। वे छठ पूजा के गीत गाकर वोट मांग रही हैं, जिससे युवा और महिलाओं में उत्साह है। हाल ही में नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने छठ गीत गाया। उनकी प्राथमिकताएं: मिथिला कला का प्रचार, युवा मुद्दे, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और विकास। उन्होंने अलीनगर को ‘आदर्श नगर’ बनाने का वादा किया है।

विवादों का सामना: ‘सितानगर’ नाम पर बवाल
प्रचार के दौरान मैथिली का अलीनगर को ‘सितानगर’ नाम देने का वादा विवादों में आया। विपक्ष ने इसे सांप्रदायिक बताया, लेकिन उन्होंने कहा कि यह विचार केंद्रीय मंत्री का है।शुरुआत में कुछ स्थानीय कार्यकर्ताओं ने ‘मैथिली गो बैक’ के नारे लगाए, लेकिन अब समर्थन बढ़ा है। अमित शाह ने आज दरभंगा में रैली कर कहा, “महाठुगबंधन ने उनके खिलाफ अफवाहें फैलाईं, लेकिन मैथिली डटी रहीं।”

पहली फेज में 6 नवंबर को वोटिंग
अलीनगर पहली फेज (6 नवंबर) में मतदान होगा। भाजपा-एनडीए मिथिलांचल की 40 सीटों पर नजरें गाड़े हैं। मैथिली को अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन का समर्थन भी मिला। वे कहती हैं, “विपक्ष की नकारात्मक प्रचार से डर नहीं लगता। मैं जनसेवा के लिए तैयार हूं।”

मैथिली की एंट्री से बिहार चुनाव रोचक हो गया है। क्या लोकप्रिय गायिका राजनीति में भी उतनी ही कामयाब होंगी? नतीजे 11-12 नवंबर को।

यह भी पढ़ें: यामी गौतम ने खोली अपने ट्रांसफॉर्मेटिव रोल की परतें, ‘हक’ शाह बानो केस पर बनी फिल्म नवंबर में होगी रिलीज

यहां से शेयर करें