Amroha news : सड़क किनारे कपड़े के दो बैगों में प्रेग्नेंट युवती की लाश पड़ी मिली है। हत्यारों ने युवती की बॉडी को 20 टुकड़ों में काटकर दोनों बैगों में भरा था। पास से गुजर रहे राहगीरों ने बैगों पर मक्खियां उड़ती देख उन्हें खोला तो युवती की लाश के टुकड़े दिखे।इसके बाद गांव के लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और शव के टुकड़ों को पैक कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस युवती की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। मामला नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव खेतापुर का है।
Amroha news
मंडी धनौरा बाईपास मार्ग पर स्थित गांव खेतापुर के पास सड़क किनारे झाड़ी में गांव के लोगों ने 2 कपड़ों के झोले पड़े देखे। दोनों झोलों में ऊपर कपड़े भरे थे, जबकि अंदर युवती की लाश को काटकर भरा गया था। एक बैग में सिर और कमर तक के हिस्से थे, जिसे देखकर पता लगा कि युवती प्रेग्नेंट है।उसकी उम्र 22 से 23 साल के बीच है। जबकि दूसरे बैग में कमरे के नीचे का हिस्सा और पैर भरे हुए थे। इसके अलावा हत्यारों ने युवती के दोनों हाथों के भी कई टुकड़े किये थे। ये देखते ही गांव में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ लग गई।थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किये। 20 टुकड़ों को कब्जे में लेकर पैक कर पोस्टमार्टम को भेजा गया। पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ की लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।सर्किल सीओ अंजली कटारिया ने बताया कि एक युवती का शव कई टुकड़ों में बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसे कब्जे में लिया गया है। गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है। आसपास के थानों में गुमशुदगी पता कराई जा रही है। जांच के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही शिनाख्त कर हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Amroha news