पूरी ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठा से कार्य करना चाहिए

डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने विदाई समारोह में दिया सफलता के लिए ”नो पेंडेंसी” का मंत्र, बोले
ghaziabad news  जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने अपने कार्यालय पर प्रतिदिन की तरह कार्यदिवस पर सुबह दस बजे जनसुनवाई में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के सचिव कृषि, कृषि विदेश व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग, राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद निदेशक बनने पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी रही।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने विदाई समारोह में अपने विचार साझा किए।
एडीएम सिटी गम्भीर सिंह ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में अनेक चुनाव कराए हैं और बहुत कुछ सीखा है।
जिलाधिकारी की अगुवाई में हुए लोकसभा व विधानसभा उप—चुनाव में कार्योें को सहज ढंग से करने के नये तरीके सीखने को मिले।
एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट ने कहा कि, जिलाधिकारी की नाराजगी व पड़ने वाली डाट और दिए उपदेशों से उन्हे बहुत कुछ सीखने का मिला और जिससे कार्यों में बेहतर सुधार आए हैं।
एडीएम ई रणविजय सिंह ने कहा कि हर अधिकारी में अपने कार्य करने की अपनी एक कला होती है।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि हमें अपने कार्यों के प्रति पूरी ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करना चाहिए।
हमें सर्वप्रथम अपने स्तर पर कोई भी कार्य लम्बित नहीं रखना है। यही मंत्र हमारी सफलता की कुंजी है। यदि हमारे अधीनस्थ अधिकारी या कर्मचारियों को कार्य करने में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो रही है तो हमें चाहिए कि हम उनका निराकरण करें।
उन्हें प्रेम से या डाटकर समझायें। क्योंकि आपकी इस डाट के आने वाले समय में अच्छे परिणाम आएंगे, जो उस अधिकारी, कर्मचारी के लिए एवं उनके पद के लिए लाभप्रद सिद्ध होगें।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें