Murder : रंजिश में समधी की गोली मारकर हत्या

Murder : नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अशोक फार्म हाउस में सोमवार की देर रात एक वैवाहिक समारोह में एक समधी ने अपने ही समधी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस का कहना है कि हत्या का कारण पारिवारिक विवाद प्रतीत हो रहा है। मामले को गहराई से पड़ताल की जा रही है। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। हापुड़ निवासी शेखर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। Murder :

Noida Crime News :

बीती देर रात्रि में शादी समारोह में थाना बिसरख क्षेत्र में विनोद यादव की बेटी की शादी थी, जिसमें विनोद यादव का दोस्त अशोक यादव पुत्र शीशराम यादव निवासी होशियारपुर, शादी समारोह में आया था। दूसरा पक्ष शेखर जो सिंभावली क्षेत्र के गांव रजवाड़ा का रहने वाला है, वह भी शादी समारोह में परिजनों के साथ आया था। दोनों के बच्चों के पहले ही कोर्ट द्वारा तलाक हो चुके हैं, जिसके चलते यह विवाद हुआ।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनिधि सिंह ने बताया कि शादी समारोह में दोनों में वाद-विवाद हुआ और इसके बाद शेखर ने अशोक यादव को गोली मारकर घायल कर दिया, उसके परिजन उसे अस्पताल लेकर गए ,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, सूचना मिलने पर मौके पर अधिकारी पहुंचे और डीसीपी ने चार टीमों का गठन कर हत्या को अंजाम देने वाले शेखर और उसके सात परिजनों के खिलाफ वादी की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया।
डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने चार टीमों का गठन कर बारात में शामिल लोगो ंऔर टेंट और वेटरों से पूछताछ शुरू की है। साथ ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफत में होंगे।

Business News: मारुति सुजुकी इंडिया का ऐलान, जनवरी में बढ़ेगी वाहनों की कीमत

Murder :

यहां से शेयर करें