नोएडा। कभी कभी दुश्मनी छोटी बातों से शुरू होकर इतना बढ जाती है कि पता नही चलता कितनी जान जाएंगी। क्या आप सोच सकते है कि एक थप्पड़ से शरू दुश्मनी सालों तक चलेगी और 5 मर्डर हो जाएंगे। ऐसी ही कहानी सेक्टर 104 हाजीपुर में हुई क्रू मेंबर की हत्या के बाद निकलकर सामने आई है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने शार्प शूटरों की मदद से हत्या कराई थी। 15 वर्षों से 100 गज जमीन को लेकर एक ही गांव के दो पक्षों में तू तू मैं मैं हुई और एक पक्ष ने दूसरे के थप्पड़ मार दिया। अब तक इस दुश्मनी में पांच लोगों की हत्या की जा चुकी है। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के हाजीपुर सेक्टर 104 में भी दिनदहाड़े हुई सूरज मान की हत्या उस गैंगवार का नतीजा है।
दिनांक 19.1.24 को थाना सेक्टर-39 नोएडा क्षेत्रान्तर्गत हत्या की घटित घटना का खुलासा, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 1 लाइसेंसी पिस्टल, अवैध तमंचा, महिन्द्रा थार (कार) बरामद।
उक्त संबंध में @DCP_Noida द्वारा दी गई बाइट ! (2/2) pic.twitter.com/r4IGiXnlzo
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) January 20, 2024
डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने प्रेस काॅफ्रेंस में बताया कि शुक्रवार को दिनदहाड़े थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 हाजीपुर में जिम करने के बाद अपने घर लौट रहे सूरजमान मूल रूप से नरेला दिल्ली निवासी जो गांव में कुख्यात गैंग लीडर प्रवेश उर्फ सागर का सगा छोटा भाई था। इस परिवार की रंजीश के कारण मृतक अपने गांव को छोड़कर सेक्टर-110 नोएडा में काफी समय से निवास कर रहा था। डीसीपी ने बताया कि इसी घर के बगल में इसी के गांव में रहने वाला इनका प्रतिद्वंदी गैंग लीडर जिसका नाम कपिल मान उर्फ कल्लू है। जिसके द्वारा जांच पड़ताल से पता चला कि उसके द्वारा ही हत्या कराई गई। डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि 15 वर्षों से 100 गज के प्लाट को लेकर प्रवेश मान और उसके प्रतिद्वंद्वी कपिल मान की रंजिश चली आ रही है। दोनों तरफ से अब तक इस रंजीश के चलते 5 लोगों की हत्या की जा चुकी है और दोनों ही गैंग लीडर दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है।
यह भी पढ़े : Noida News: थाना कैंपस में कांस्टेबल की देवरानी ने लगाई फांसी, जानें क्या थी वजह
डीसीपी ने बताया कि कपिल मान गैंग के द्वारा प्रवेश मान के चचेरे भाई अनिल मान की हत्या वर्ष 2019 में की गई थी। वहीं दूसरे पक्ष प्रवेश मान के चाचा वीरेंद्र मान की हत्या 20 वर्ष 2019 में की गई थी। इसके अलावा प्रवेश मान के मित्र मनीष मान के ऊपर जानलेवा हमला किया गया जिसमें उसकी 19 गोलियां लगी थी लेकिन वह बच गया। इसके बाद प्रवेश मान पक्ष के द्वारा कपिल के पिता की हत्या वर्ष 2022 में की गई थी। इसके पूर्व वर्ष 2017 में कपिल के चाचा सूर्य प्रकाश और बबलू की हत्या की गई अब जांच में शुक्रवार को थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के हाजीपुर में सूरज मान की हत्या कपिल मान और कलू गैंग के द्वारा अपने पिता की हत्या के बदले के रूप में कराई गई।
200 सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर पता चला
डीसीपी ने बताया की हत्या के बाद चार टीम में हतायारों की तलाश में जुटी और लगभग 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाला गए। टीमों ने मृतक परिवार में अन्य जांच के दौरान कुछ घंटे में ही घटना का खुलासा करते हुए धीरज को हिरासत में लिया। धीरज ने पुलिस टीम को बताया कि मृतक सूरज मान द्वारा प्रवेश की पैरवी की जा रही थी। इतना ही नहीं आर्थिक मदद भी की जाती थी। इसके अलावा मन्नू ने भाई के ऊपर अभी जल्दी में प्रवेश के द्वारा हमला कराया गया । पुलिस ने धीरज मान पुत्र स्वर्गीय वेद प्रकाश निवासी खेड़ा खुर्द नरेला दिल्ली एवं अरुण उर्फ मन्नू मान पुत्र राकेश मान देवासी खेड़ा खुर्द को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक पिस्टल 32 बोर ,एक तमंचा, महिंद्रा थार कार बरामद की है। वहीं हत्या को अंजाम देने वाले शार्प शूटर अभी पुलिस के पकड़ से बाहर हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।