रबूपुरा में दलित किशोर की हत्याः एक ओर आरोपी पुलिस गिरफ्त में

Greater Noida News: थाना रबूपुरा क्षेत्र के अंतर्गत एक दलित किशोर की हत्या के मामले में पुलिस को एक ओर सफलता हाथ लगी हैं। पुलिस के मुताबिक मजरूब 1.सुमित कुमार पुत्र लेखराज 2.अनिकेत पुत्र सतीश निवासीगण कस्बा व थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर के साथ लाठी-डन्डो से मारपीट की गयी थी जिसके सम्बन्ध में पीड़ित सुमित कुमार के भाई की तहरीर के आधार पर थाना रबूपुरा पर मुकदमा दर्ज किया गया था। मारपीट में घायल मजरूब अनिकेत पुत्र सतीश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी इलाज के दौरान दिनांक 24.10.25 को मृत्यु हो गई थी। मजरूब अनीकेत की मृत्यु के पश्चात मुकदमा उपरोक्त में धारा 109 बीएनएस को धारा 103(2) बीएनएस में तरमीम किया गया था।

अब तक हुई कार्रवाई

आज यानी शनिवार को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त रचित पुत्र बॉबी को खेड़ा अण्डरपास के पास सर्विस रोड़ से गिरफ्तार किया गया है। थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए इससे पहले नामजद 02 अभियुक्त 1.युवराज मीणा पुत्र पप्पू मीणा 2.जीतू मीणा पुत्र जुगेन्द्र मीणा निवासीगण कस्बा व थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शेष अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 4 टीमो का गठन किया गया है।

 

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट दौरे के बारे में जाने एक एक बात

यहां से शेयर करें