Murder In Dadri News: कोतवाली दादरी क्षेत्र के गांव भोगपुर में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अच्छे दोस्त ने दूसरे की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद ये युवक मौके से भाग निकला। फ़िलहाल पुलिस कई एंगलों से जांच कर रही है। पता लगाने की कोशिश की जा रही है, दोनों के बीच आखिरकार क्या विवाद हुआ या फिर पहले से ही कोई विवाद चल रहा था। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा एवं कोतवाली प्रभारी ने बताया कि थाना दादरी पर वादी द्वारा तहरीर दी गई कि विवेक पुत्र मनोज, अभिषेक पुत्र मनोज, बिजेंद्र पुत्र लखमी व तपेश पुत्र जिते निवासी गण ग्राम भोगपुर, ने बब्बल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बब्बल के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक के शव का पंचायतनामा भर कर शव का पोस्टमार्टम कराकर दांह संस्कार हो चुका है।
पुलिस को मिली ये जानकारी
जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक बब्बल व नामजद युवक एक ही परिवार के थे। मृतक बब्बल व मुख्य आरोपी विवेक की आपस में बहुत अच्छी दोस्ती थी व दोनों अधिकतर साथ रहते थे व घटना के समय भी दोनों साथ में ही थे। अचानक गोली लगने की घटना हुई थी। पुलिस टीम द्वारा नामित अभियुक्त 1-अभिषेक पुत्र मनोज 2-बिजेंद्र पुत्र लखमी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है। इस पूरे मामले को खुद डीसीपी साद मियां खान मॉनिटर कर रहे है।

