Murder: नमाज पढ़कर आ रहे युवक को चचेरे भाई ने मारी गोली, भर्ती

Murder:

Murder: मुरादाबाद। महानगर के थाना कटघर क्षेत्र के गलशाहीद चौराहे के पास प्रॉपर्टी के विवाद में शुक्रवार दोपहर में एक युवक ने अपने चचेरे भाई को गोली मार दी। गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसको परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। Murder:

घटना की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी कटघर और एसएसआई जिला अस्पताल पहुंच गए और घायल से पूछताछ की है। दोनों के बीच काफी दिनों से प्रॉपर्टी को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है। गोली लगने से घायल मोहम्मद नवाब ने बताया कि वह जुम्मे की नमाज पढ़कर घर लौट रहा था तभी बीच रास्ते में उसके चचेरे भाई ने उसे रास्ते में ही रोक लिया और गाली गलौज करते हुए उसके ऊपर फायर झोंक दिया।

जिला अस्पताल में गोली लगने से घायल मोहम्मद नवाब जुम्मे के बहनोई जमीर अहमद ने बताया कि घायल मोहम्मद नवाब उनका साला है। वह कटघर थाना क्षेत्र के गलशहीद चैराहे के पास रहते हैं। गोली नवाब के बाएं पैर में लगी है। घायल के भाई तंजीम की पत्नी फरहा ने बताया कि घायल मोहम्मद नवाब तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। इनसे सबसे बड़े भाई मोहम्मद नईम हैं। ये तीनों भाई और उनका परिवार लाजपतनगर वाले तीन मंजिला मकान में रहता है। इसी मकान में उनके चचेरे भाई हिस्से पाने को विवाद कर रहे हैं। यह मकान लाजपतनगर में साईं मंदिर के ठीक सामने है।

घायल के भाई मोहम्मद तंजीम ने बताया कि उनके परिवार के महरीन व नदीम हैं, जो काफी समय से संपत्ति को लेकर खतरा बने हुए हैं। बताया कि उनकी अम्मा ने संपत्ति का बंटवारा किया था, उनका इंतकाल हो चुका है।

पारिवारिक विवाद के चलते मारी गोली : सीओ
सीओ कटघर रुद्र कुमार सिंह ने बताया कि घायल पक्ष लाजपतनगर के हैं। इनका पारिवारिक विवाद है। वैसे यह मामला पहले भी मेरे संज्ञान में नहीं आया और न ही कभी पक्ष-विपक्ष मेरे सामने आए। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि हमलावर घायल पक्ष से संपत्ति में अपना हिस्सा मांग रहा है, जबकि घायल पक्ष कह रहा है कि उनका आपस में चार साल पहले ही संपूर्ण संपत्ति का बंटवारा हो चुका है। इसी बात पर आरोपित पक्ष ने मोहम्मद नवाब पर फायर किया है, जिसमें वह घायल हुआ है।

सीओ ने कहा कि पूरा मामला क्या है, यह पक्ष-विपक्ष से पूछताछ में ही पता चलेगा। घटना में आरोपित पक्ष अभी पकड़ में नहीं आया है।

UP News: केडीए का सीक्रेट सीलिंग मिशन हुआ कामयाब, 29 अवैध निर्माण सील

Murder:

यहां से शेयर करें