मुरादनगर आरएसएस को पावर एक्सचेंज से मिलेगी बिजली, हरित ऊर्जा के उपयोग को भी मिलेगा बढ़ावा 

Ghaziabad news   देश के पहले आरआरटीएस प्रोजेक्ट नमो भारत की परिचालन दक्षता और वित्तीय स्थायित्व को और अधिक सशक्त करने की दिशा में एनसीआरटीसी (नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब मुरादनगर स्थित रिसीविंग सब-स्टेशन (आरएसएस) के लिए भी  पावर एक्सचेंज (पीटीसी इंडिया लिमिटेड) के माध्यम से बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। इससे पहले गाजियाबाद आरएसएस के लिए यह व्यवस्था लागू की जा चुकी है, और अब मुरादनगर को भी इससे जोड़े जाने से पूरे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर में परिचालन के लिए विश्वसनीय, किफायती और टिकाऊ ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
एनसीआरटीसी ने बताया कि नमो भारत संचालन के लिए प्रति वर्ष लगभग 326 मिलियन यूनिट बिजली की आवश्यकता होती है, जिस पर करीब 250 करोड़ का खर्च आता है। यह ऊर्जा लागत कुल परिचालन व्यय का लगभग 30-35 फीसद होती है। केवल गाजियाबाद आरएसएस से पावर एक्सचेंज के जरिए बिजली खरीदने से तीन करोड़ से अधिक की वार्षिक बचत का अनुमान है। अब  मुरादनगर आरएसएस को भी इस प्रणाली से जोड़ने के बाद समान स्तर की अतिरिक्त बचत अपेक्षित है।
एनसीआरटीसी का लक्ष्य है कि हर वर्ष उपयोग की जाने वाली कुल बिजली का 15 फीसद  हिस्सा हरित स्रोतों  से प्राप्त किया जाए। इसके लिए ग्रीन- डे अहेड मार्केट (जीडीएम) के माध्यम से ग्रीन एनर्जी की खरीद की जाएगी, जो कि पर्यावरणीय दायित्व  की दिशा में संस्था की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
पीटीसी इंडिया लिमिटेड बनी एनसीआरटीसी की ऊर्जा पार्टनर
एनसीआरटीसी ने पीटीसी इंडिया लिमिटेड (पूर्व में पावर ट्रेडिंग कॉरपोरेशन आॅफ इंडिया) के साथ साझेदारी कर पावर एक्सचेंज से ऊर्जा प्राप्त करने की प्रक्रिया को तकनीकी और प्रशासनिक रूप से सुगम बनाया है। इस व्यवस्था से न केवल लागत में कमी आएगी,बल्कि  बिजली आपूर्ति की विश्वसनीयता भी बढ़ेगी।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें