modinagar news नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विनोद वैशाली जाटव ने अपने 15 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्र की जनता से सहयोग की अपील की है।
सीएमडी के सभागार में पालिका चेयरमैन विनोद वैशाली जाटव ने बताया कि गौशाला निर्माण, शमशान घाट, नालों की सफाई ,नालों का निर्माण, पानी निकासी की व्यवस्था, अतिक्रमण हटाओ, 56 मार्केट का निर्माण व अन्य कई विकास कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि वह नगर वासियों के सहयोग से नगर विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगे।
उन्होंने अपने 15 महीने के कार्यकाल में 35 से 40 करोड़ के विकास कार्य क्षेत्र में बताते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जनता का सहयोग बहुत जरूरी है और जनता को विकास के लिए अपने सुझाव भी देने चाहिए।
चेयरमैन ने कहा कि करीब नौ करोड़ रुपए की धनराशि से धार्मिक स्थलों के विकास के बारे में अवगत कराया।
इस अवसर पर पत्रकारों के अलावा संदीप शर्मा ,नितिन मित्तल मौजूद रहे।