प्रभारी मंत्री असीम अरुण की अध्यक्षता में जनता, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक, बोले
ghaziabad news प्रभारी मंत्री असीम अरुण की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में जनता, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं और जनसेवा को लेकर समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति की फैमिली आईडी जरूर बननी चाहिए, जिससे कि योजनाओं के पात्र लाभार्थियों का चयन सुगमता से किया जा सके, पात्र लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ लेने के लिए भटकना ना पड़ें।
ghaziabad news
उन्होने कहा कि जिन लोगों की फैमिली आईडी बन गई है उन परिवारों एवं लोगों को स्वावलम्बी बनाने की दिशा में कार्य किया जाए, उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि उनके पास जो भी लोग अपनी समस्या या शिकायत लेकर आएं उनकी फैमिली आईडी जरूर बनवाए।
बैठक में पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र, जिलाधिकारी दीपक मीणा, जीडीए वीसी अतुल वत्स, नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक व सीडीओ अभिनव गोपल ने अपने—अपने विभागों के विकास, सौन्दर्यीकरण, सुरक्षा सुविधा, पर्यावरण, संरक्षण के बारे में जानकारी दी।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि उनके क्षेत्रों में कई जगह भूमाफिया अवैध कॉलोनियां काट रहे हैं और शासन—प्रशासन की कार्रवाई से गरीब लोगों को हानि एवं परेशानी हो रही हैं। उन्होंने प्रभारी मंत्री से अनुरोध किया कि भूमाफियाओ के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि वे भविष्य में अवैध कॉलोनी ना बसा पाएं।
प्रभारी मंत्री ने विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि कहा कि हम सभी किसी ना किसी रूप में जनता के सेवक है, हमें जो पद व दायित्वों मिले हैं। वह सभी जन हित में कार्य करने के लिए मिले हैं।
ghaziabad news
उन्होने जीडीए को निर्देशित किया कि वे मास्टर प्लान के तहतर जनपद का विकास व सौन्दर्यीकरण कराए। साथ ही अवैध कॉलोनी बसने से रोकने के साथ ही वैध कॉलोनियों का विकास और सुविधा उपलब्ध कराएं। उन्होने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि वह कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्थाओं में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करें।
विद्युत उपभोक्ताओं के सहूलियत के अनुसार बांधे किश्त
उन्होने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि जिन उपभोक्ता के बिल लम्बित या अधिक हो गए हैं, नियमानुसार एवं उनकी सहूलियत के अनुसार उनकी किश्त बांधने की व्यवस्था की जाएं। उन्होने विकास और जनहित कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में आप लोगो के ेने बेहतर कार्य किए हैं।
ghaziabad news