नगर निगम ने नालों से हटाया अतिक्रमण
ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर सभी जोन में नालों के अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही तेजी से चल रही है इसी क्रम में मोहन नगर जोन के अर्थला गांव में नालों की सफाई के लिए नालों पर बने हुए खोके, रैंप तथा दुकानों के बड़े हुए हिस्से को हटाया गया, मौके पर जोनल प्रभारी आरपी सिंह प्रवर्तन दल की टीम तथा पुलिस बल भी मौजूद रहा।
सफाई में बाधा बन रहे अवैध निर्माण को हटाने के लिए गाजियाबाद नगर निगम वृहद स्तर पर अभियान के रूप में कार्य कर रहा है जिसमें अन्य क्षेत्रों में भी दिनांक निश्चित करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया जाएगा नालों की सफाई के लिए नालों के ऊपर से अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य निरंतर चल रहा है चल रही ही कार्यवाही में पुलिस बल का विशेष सहयोग निगम को मिल रहा है जो की सहनीय है।
मोहन नगर के जोनल प्रभारी आरपी सिंह द्वारा बताया गया की नगर आयुक्त महोदय के निर्देश के क्रम में लगातार सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य चल रहा है जिसके क्रम में मोहन नगर जोन द्वारा अर्थला में कार्यवाही की गई है इसके अलावा करेड़ा, भोपुरा, पैसौंडा, शालीमार गार्डन, राजेंद्र नगर लाजपत नगर में अन्य क्षेत्रों में भी आवश्यकता अनुसार कार्यवाही की जाएगी।