नगर निगम व पुलिस ने कांवड़ व्यवस्था की बैठक कर बनाई कार्य योजना

नगर आयुक्त तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने दूधेश्वर नाथ मंदिर का किया संयुक्त निरीक्षण, बैरिकेडिंग की बढ़ाई सुविधा
ghaziabad news । नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर कावड़ यात्रियों की संख्या को देखते महत्वपूर्ण निर्णय लिए। अधिकारियों ने प्राचीन मंदिर दूधेश्वर नाथ मंदिर के बाहर बैरिकेडिंग की व्यवस्था को भी बढ़ाने तथा प्रभारी प्रकाश को भी लाइटों के तारों व लाइटों की मरम्मत पर निरंतर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए है।
नगर आयुक्त तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बैठक के बाद दूधेश्वर नाथ मंदिर का जायजा लिया व मंदिर के बाहर बैरिकेडिंग अपनी उपस्थिति में लगवाई गई, निगम कर्मियों तथा पुलिस कर्मियों को भी 24 घंटे मौके पर बने रहने के लिए निर्देश दिए।
इस मौके पर यातायात पुलिस तथा निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें