Ghaziabad news : बढ़ते वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने विभागीय अधिकारियों को विशेष कार्य करने के लिए निर्देशित किया है। ग्रैप के तहत दिए गए गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने के लिए कहा है। नगर आयुक्त ने गाजियाबाद की हवा में सुधार लाने के लिए स्पेशल टीम बनाई है। जिसमें जोन प्रभारी सहित स्वास्थ्य विभाग तथा जलकल विभाग को विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए हैं।
नगर आयुक्त ने बताया कि सुबह 5 बजे से स्प्रिंकलर मशीन से पानी का छिड़काव किया जाना, खुले में जलने वाले कूड़े, कोयला या भट्टी को पूर्णत प्रतिबंधित करना, पटाखे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करना, निर्माण कार्यों को बंद करना, एंटी स्मोक गन का इस्तेमाल करना, सड़कों को धूल मुक्त करना व अन्य कार्य विशेष रूप से अभियान के रूप लगातार कराए। जिले की हवा को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए नगर निगम शत प्रतिशत बेहतर कार्य करेगा, जिसके लिए कार्य योजना बनाकर धरातल पर कार्य चल रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण की रोकथाम के लिए शहर वासियों को भी जागरुक कर निगम का सहयोग करने के लिए भी अपील की जाए। औद्योगिक बंधुओं से निगम की योजनाओं में सहयोग करने के लिए उनका आवाहन किया जाए। अधिक से अधिक अपने क्षेत्र में पानी का छिड़काव कराने, वायु गुणवत्ता सुधार के लिए कार्य करने के लिए अपील की गई।
Ghaziabad news :