नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि 30.84 करोड़ से 20 प्रमुख सड़कों की हुई मरम्मत

Ghaziabad news  जिले में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रण में लाने और शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार करने के लिए नगर निगम ने पांचों जोनों में 20 प्रमुख सड़कों को दुरुस्त किया गया है। इस कार्य पर कुल 30 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत आई है।
नगर आयुक्त ने बताया कि वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर निगम की तरफ से बहुआयामी कदम उठाए जा रहे हैं। सड़कों को गड्ढा मुक्त और धूल मुक्त बनाकर वायु गुणवत्ता में सुधार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों की मरम्मत केवल यातायात सुगमता के लिए नहीं, बल्कि वायु गुणवत्ता सुधार के लिए भी जरूरी है। स्वच्छ और समतल सड़कें धूल उड़ने से रोकती हैं, जिससे प्रदूषण का स्तर घटता है।
उन्होंने कहा कि सिटी जोन में पटेल नगर लाल चौक से आरके स्टील तक सड़क का सुधार किया गया है। हिंडन विहार मेट्रो स्टेशन से वाल्मीकि सभागार होते हुए गार्बेज फैक्ट्री तक सीसी रोड का निर्माण कराया गया। कवि नगर जोन में चिरंजीव विहार, सेक्टर-2 मार्केट से विजय कॉलेज तक, मानसरोवर पार्क कॉलोनी और आरडीसी फ्लाईओवर के नीचे जल निगम कट तक सड़कों की मरम्मत की गई है। वार्ड 30 में बालाजी एनक्लेव और कृष्ण गार्डन, जबकि विजयनगर जोन में ग्रीन होटल से बसंतवाली तकसड़क सुधार का कार्य कराया गया।
डूंडाहेड़ा में जीटी ट्रांसपोर्ट से अंबेडकर भवन तक और मोहन नगर जोन मेंभोपुरा से सफेद गेट लोनी रोड तक सड़क सुधार जारी है। शालीमार गार्डन, गगन विहार, श्याम पार्क और वसुंधरा क्षेत्र की आंतरिक सड़कों को भी दुरुस्त किया जा रहा है।
निर्माण विभाग ने बताया कि इंदिरापुरम जोन में 10 करोड़की लागत से प्रमुख और संपर्क मार्गों का सुधार कार्य किया जा रहा है। सभी कार्य एयर क्वालिटी फंड से संचालित किए जा रहे हैं।
प्रदूषण पर अंकुश लगाना नगर निगम की प्राथमिकता
नगरायुक्त ने कहा कि नगर निगम ने न केवल सड़क मरम्मत, बल्कि पानी के छिड़काव, निर्माण सामग्री की सफाई, और धूल नियंत्रण के उपायों को भी अभियान का हिस्सा बनाया है। सभी जोनों में रोजाना पानी का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं, निर्माण विभाग सड़कों पर पड़े कंस्ट्रक्शन मटेरियल को हटाने और सीसी रोड निर्माण पर भी तेजी से काम कर रहा है।
नगर आयुक्त मलिक ने कहा कि निगम के सभी विभाग मिलकर वायु प्रदूषण को कम करने के लिए समन्वित रूप से कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे भी स्वच्छता और धूल-धुएं से मुक्त वातावरण बनाए रखने में सहयोग दें।गाजियाबाद नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का लक्ष्य न केवल  शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाना है, बल्कि नागरिकों को बेहतर, स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराना भी है।
Ghaziabad news

कूड़ा जलाने वालों पर लगेगा जुर्माना, होगी सख्त कार्रवाई: नगरायुक्त


Ghaziabad news  नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सोमवार को समीक्षा बैठक में सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वायु गुणवत्ता सुधार के लिए सड़कों पर संयुक्त कार्रवाई की जाए।
नगर आयुक्त ने कहा कि शहर के मुख्य मार्गों पर निर्माण, स्वास्थ्य, जलकल, उद्यान और अन्य विभाग उपकरणों के साथ तैनात रहकर एयर क्वालिटी सुधार के लिए कार्रवाई करेंगे।
बैठक में रोड स्वीपिंग मशीन, वॉटर स्प्रिंकलर, मल्टी एंटी स्मोक गन, वॉटर टैंकर और जेट्टिंग मशीन के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गई और लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।
नगर आयुक्त ने कहा कि कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ जुर्माना कार्रवाई की जाएगी और महा अभियान में शामिल सभी संस्थाओं को 24 घंटे शहर हित में कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।
नगर आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और वायु प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों से बचें।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें