ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक नवयुग मार्केट में इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के लिए बन रहे कंट्रोल कमांड सेंटर का मुख्य अभियंता (निर्माण) नरेंद्र कुमार चौधरी भी नगरायुक्त के साथ निरीक्षण किया।
नगरायुक्त ने बिल्डिंग के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के साथ कार्य प्रगति की भी समीक्षा की। नगरायुक्त ने बिल्डिंग मटेरियल की गुणवत्ता परखी और काम की रफ्तार तेज करने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने कहा है कि कंट्रोल रूम का निर्माण का निर्धारित समय सीमा में ही पूरा होना चाहिए। ग्रैप के चलते काम बंद रहने की भरपाई काम की रफ्तार बढ़ाकर करें।
ghaziabad news
मुख्य अभियंता (निर्माण) एनके चौधरी ने बताया कि इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम कंट्रोल कमांड सेंटर बिल्डिंग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। बिल्डिंग में सर्वर रूम, वर्कस्टेशन और कॉन्फ्रेंस हॉल बनाए जा रहे हैं।
चीफ इंजीनियर ने कहा कि जून माह तक बिल्डिंग स्ट्रक्चर का कार्य पूरा हो जाएगा। उसके बाद इंटीरियर का शुरू कर दिया जाएगा। कंट्रोल रूम में दो स्क्रीन वॉल भी लगाई जाएंगी, जिसके माध्यम से ट्रैफिक विभाग तथा नगर निगम विभाग संयुक्त रूप से शहर में लगे कैमरों की गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे। इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के अंतर्गत लगाए जाने वाले कैमरो को इसी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगा। कंट्रोल रूम से हीट्रैफिक व्यवस्था को पूर्ण रूप से कंट्रोल किया जाएगा और यातायात के नियमों का पालन भी कराया जाएगा।
पांच करोड़ में बन रहा कंट्रोल रूम
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि कमांड कंट्रोल रूम का निर्माण करीब पांच करोड़ की लागत किया जा रहा है। यह दो मंजिला बिल्डिंग छह माह में बनकर तैयार हो जाएगी। कमांड कंट्रोल रूम से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में आसानी होगी। इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की गतिविधियों को सफलतापूर्वक कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से ही मॉनिटर किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य अभियंता एनके चौधरी और उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज मौजूद रहे।
ghaziabad news