ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय में संभव जनसुनवाई का आयोजन किया गया। विभागीय अधिकारियों ने संयुक्त रूप से जनसुनवाई में शिकायतों को बारीकि से सुनीं और निस्तारण करने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने कहा कि प्रतिदिन जन समस्याओं के समाधान पर विशेष ध्यान देते हुए कार्रवाई करें। गोविंदपुरम आरडब्ल्यूए पदाधिकारी ने सी ब्लॉक गोविंदपुरम की रोड बनवाने के लिए नगरायुक् त का धन्यवाद किया।
इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, अधिशासी अभियंता जल कामाख्या प्रसाद आनंद, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव, प्रभारी उद्यान डॉ अनुज व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।