नगर आयुक्त ने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन अभियान का लिया जायजा

Ghaziabad news  नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने वीरवार को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से वीरवार को डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन वाहनों के साथ गोविंदपुरम, शास्त्री नगर, संजय नगर सेक्टर-23 व राजनगर में अभियान का जायजा लिया।
नगर आयुक्त बताया कि अधिकतर घरों से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग कर दिया जा रहा है, जो शहर के लिए सकारात्मक संकेत है।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश कुमार ने बताया कि 650 से अधिक कूड़ा कलेक्शन वाहन, हेल्परों सहित पांचों जोन में कार्यरत हैं। सभी वाहनों की जीपीएस के माध्यम से निगरानी की जा रही है। साथ ही, 311 मोबाइल एप के माध्यम से सफाई मित्रों की हाजिरी व कार्य की भी निगरानी हो रही है। नगर आयुक्त ने अपील की कि सभी शहरवासी घरों से कूड़ा अलग-अलग करके निगम के अधिकृत वाहनों में डालें, ताकि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को सरल व प्रभावी बनाया जा सके।
इस मौके पर पार्षद अजय शर्मा,डॉ मिथलेस कुमार सहित निगम अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौजूद रहीं।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें