Ghaziabad news : नगर निगम निर्माण विभाग द्वारा उत्तरांचल तथा पूर्वांचल भवन को पूर्णत: व्यवस्थित तथा आकर्षक बनाया है, निगम अधिकारियों द्वारा लगातार चल रहे कार्यों पर अपनी नजर बनाए रखी गई गुणवत्ता पूर्वक मानक के अनुरूप कार्य पूर्ण हुआ शीघ्र ही अंतिम चरण में चल रहे कार्यों को भी पूरा किया जाएगा। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा उत्तरांचल तथा पूर्वांचल भवन का निरीक्षण किया गया तथा चल रहे कार्यों का जायजा लिया। मौके पर संबंधित फर्म के ठेकेदार भी उपस्थित रहे तथा निर्माण विभाग की टीम भी उपस्थित रही जिनके द्वारा नगर आयुक्त को कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही भवन का भ्रमण कराया गया।
नगर आयुक्त ने बताया गया कि उत्तरांचल तथा पूर्वांचल भवन का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है उत्तरांचल भवन 745.50 वर्ग मीटर में बनाया गया है लगभग 2 करोड़ 90 लाख की लागत से तैयार हुआ है जिसमें 1 हाल, 1 डाइनिंग लॉन्च, 1 किचन एरिया, महिला तथा पुरुष की अलग-अलग टॉयलेट, 2 कमरे अतिथियों के लिए चार अन्य कमरे तथा 1 स्टोर रूम बनाया गया है, उत्तरांचल भवन बहुत ही आकर्षक तथा लुभावना बना है तथा पूर्णत: व्यवस्थित भी बनाया गया है’ इसी प्रकार पूर्वांचल भवन जो कि लगभग 2 करोड़ 93 लाख की लागत से बना है, जिसका ग्राउंड फ्लोर क्षेत्रफल लगभग 615 वर्ग मीटर है, इस भवन में भी 1 हाल, 1 किचन, 1 एंट्रेंस लॉबी, महिला तथा पुरुषों के लिए अलग-अलग टॉयलेट 1 अतिथियों का रूम तथा 1 कांफ्रेंस हॉल तथा चार कमरा अलग से बनाए गए हैं, पूर्वांचल भवन भी पूर्णत: व्यवस्थित तथा आकर्षक बना है फिनिशिंग का कार्य चल रहा है।
Ghaziabad news
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में उत्तरांचल तथा पूर्वांचल भवन के कार्य लगभग अंतिम चरण पर हैं जो कि शीघ्र ही पूर्ण हो जाएंगे, शहर वासियों के लिए निगम द्वारा बनाए गए उत्तरांचल तथा पूर्वांचल भवन लाभान्वित सिद्ध होंगे। नगर आयुक्त द्वारा दोनों भवनों के आसपास तथा बाहरी क्षेत्रफल को भी व्यवस्थित और सुंदर बनाने की निर्देश अधिकारियों को दिए।
Ghaziabad news