नगरायुक्त ने तोलिया कल्चर पर लगाई रोक, प्रभारी नजारत को दिए निर्देश

ghaziabad news  नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा जनसुनवाई के उपरांत सभी विभागीय अधिकारियों के कार्य स्थलों का जायजा लिया गया साथ ही बाबुओं की कार्य शैली को भी देखा गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने प्रभारी नजारत को कुर्सियों पर तोलिया लगाने की प्रथा को बंद करने के निर्देश दिए, बिजली तथा पानी का सदुपयोग करने के लिए भी निर्देश दिए गए।
प्रथम तल से लेकर पंचम तल तक नगर आयुक्त द्वारा औचक निरिक्षण किया गया इसी क्रम में एकाउंट डिपार्टमेंट का विशेष रूप से जायजा लिया गया जिसमें फाइलों के रखरखाव को लेकर पुन: नगर आयुक्त द्वारा लेखाधिकारी डॉक्टर गीता कुमारी को फाइलों का रखरखाव और बेहतर करने के लिए कहा खाली कमरे में एसी चला देखकर नगर आयुक्त सख्त हुए, कर्मचारियों के साथ-साथ अधिकारियों की भी हाजरी सुनिश्चित करने के लिए सभी के कार्य स्थल पर पहुंचे, फिजूल में लाइट पंखा कूलर चलते मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए वेतन काटने के निर्देश भी समस्त विभागीय अधिकारियों को दिए गए।
नगर आयुक्त द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-आप ने पटलों पर लाइट और पानी की बबार्दी ना हो प्रतिदिन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए इसी के साथ शौचालय की व्यवस्था तथा साफ सफाई की व्यवस्था को और अधिक बेहतर करने के लिए कहा गया मौके पर डॉक्टर अनुज प्रभारी नजारत भी उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें